बॉक्स ऑफिस पर धीमी चाल, क्या कपिल शर्मा की फिल्म निकाल पाएगी लागत?

बॉक्स ऑफिस पर धीमी चाल, क्या कपिल शर्मा की फिल्म निकाल पाएगी लागत?

15 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Bollywood Desk:  टीवी और ओटीटी की दुनिया में कपिल शर्मा का जलवा बरकरार है, लेकिन बड़े पर्दे पर उनकी नई फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ उम्मीद के मुताबिक कमाल नहीं दिखा पा रही है। फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और अपने शुरुआती तीन दिन पूरे कर चुकी है, लेकिन कमाई की रफ्तार अभी सुस्त नजर आ रही है।

कपिल शर्मा ने साल 2015 में फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। उस वक्त फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और बॉक्स ऑफिस पर भी उसने ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था। करीब 10 साल बाद आए इसके सीक्वल से भी फैंस को काफी उम्मीदें थीं, मगर शुरुआती आंकड़े कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं।

तीन दिन में इतनी हुई कमाई
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म को ओपनिंग डे पर सिर्फ 1.85 करोड़ रुपये मिले। दूसरे दिन कलेक्शन में हल्की बढ़त देखने को मिली और फिल्म ने 2.50 करोड़ रुपये कमाए। तीसरे दिन भी यही ट्रेंड रहा और करीब 2.85 करोड़ रुपये की कमाई हुई। इस तरह भारत में फिल्म का तीन दिन का कुल कलेक्शन 7.20 करोड़ रुपये तक पहुंच पाया है।

वहीं ओवरसीज मार्केट में भी फिल्म को खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा। विदेशों में दो दिनों में फिल्म ने महज 50 लाख रुपये का बिजनेस किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक फिल्म का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन करीब 8.55 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।

बजट निकालना बनेगा चुनौती
फिल्म की कमाई की रफ्तार को देखते हुए आगे की राह आसान नहीं लग रही। रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘किस किसको प्यार करूं 2’ का बजट लगभग 25 करोड़ रुपये के आसपास है। ऐसे में मौजूदा कलेक्शन के हिसाब से फिल्म के लिए अपनी लागत निकालना भी एक बड़ी चुनौती साबित हो सकता है।

अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में वीकडेज़ और वर्ड ऑफ माउथ के सहारे फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार पकड़ पाती है या नहीं।