Winter Skincare: सर्दियों में निखरी त्वचा के लिए सिर्फ दो घरेलू चीजें काफी, मिनटों में दिखेगा ग्लो

Winter Skincare: सर्दियों में निखरी त्वचा के लिए सिर्फ दो घरेलू चीजें काफी, मिनटों में दिखेगा ग्लो

06 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Lifestyle Desk:  सर्दियों में त्वचा अपनी प्राकृतिक नमी खो देती है, जिससे चेहरा रूखा, बेजान और खुरदुरा दिखने लगता है। ठंडी हवाओं और सूखे मौसम की वजह से स्किन पर जलन और कसावट भी महसूस हो सकती है। ऐसे समय में त्वचा को हाइड्रेट रखना बेहद जरूरी होता है। अच्छी बात यह है कि इसके लिए महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स की जरूरत नहीं—घर की दो साधारण चीजें ही आपकी त्वचा को फिर से मुलायम और ग्लोइंग बना सकती हैं।

1. मलाई और शहद—त्वचा को गहरी नमी दें

मलाई में मौजूद फैटी एसिड और लैक्टिक एसिड त्वचा को एक्सफोलिएट कर उसे मुलायम बनाते हैं। वहीं शहद त्वचा को हाइड्रेशन और पोषण देता है। दोनों का मिश्रण मिलकर त्वचा को गहराई से मॉइश्चराइज करता है और तुरंत ग्लो देता है।
कैसे लगाएं:

  • 1 चम्मच ताज़ी मलाई और 1 चम्मच शहद मिलाएं।

  • इसे चेहरे और शरीर पर लगाकर 10–15 मिनट छोड़ दें।

  • गुनगुने पानी से धो लें।
    हफ्ते में 2–3 बार उपयोग से त्वचा नर्म और चमकदार बनी रहती है।

2. जैतून का तेल और नींबू—ग्लो और हाइड्रेशन का बेहतरीन उपाय

जैतून का तेल स्किन में नमी लॉक करता है, जबकि नींबू का विटामिन C त्वचा की टोन को सुधारता है और डेड स्किन हटाता है। यह मिश्रण सर्दियों में ड्राई स्किन के लिए काफी फायदेमंद है।
कैसे लगाएं:

  • 1 चम्मच जैतून के तेल में 2–3 बूंद नींबू रस मिलाएं।

  • इसे स्किन पर हल्के हाथों से मसाज करें।

  • 10–15 मिनट बाद गुनगुने पानी से साफ कर लें।

इन दोनों घरेलू उपायों से आपकी स्किन सर्दियों में भी हाइड्रेट, मुलायम और नेचुरली ग्लोइंग बनी रहेगी