क्या टीम इंडिया में होगी वैभव सूर्यवंशी की एंट्री? इंग्लैंड में मौका देने की उठी जोरदार मांग

06 जुलाई 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Sports Desk: क्या वैभव सूर्यवंशी को मिलेगा टीम इंडिया में मौका? इंग्लैंड में ही चयन की उठी मांग          वैभव सूर्यवंशी जैसे खिलाड़ी अंडर-19 टीम में शायद ही कोई दूसरा हो। और यही वजह है कि अब उनकी टीम इंडिया में एंट्री की मांग जोर पकड़ने लगी है। वैभव की शानदार बल्लेबाजी, खासकर उनकी 78 गेंदों पर 143 रनों की विस्फोटक पारी के बाद, यह मांग उठी है कि उन्हें इंग्लैंड में ही भारतीय सीनियर टीम में मौका दिया जाए।

वैभव सूर्यवंशी की इस बेमिसाल पारी के बाद अब अंडर-19 टीम के कोच मनीष ओझा ने उनसे जुड़ी उम्मीदों को लेकर बयान दिया है। मनीष ओझा का मानना है कि वैभव को इंग्लैंड में ही भारतीय टीम में लाया जाना चाहिए, जहां वह अपनी प्रतिभा से सेलेक्टर्स को निराश नहीं करेंगे।

कोच की बड़ी मांग: वैभव को टीम इंडिया में मौका मिले

शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया इस वक्त इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है, जबकि वैभव सूर्यवंशी भी इंग्लैंड में अंडर-19 टीम के साथ 5 मैचों की वनडे सीरीज खेल रहे हैं। तीसरे वनडे में अपनी 143 रन की आतिशी पारी खेलने के बाद उनके कोच मनीष ओझा ने पूरी दुनिया को यह बता दिया कि वैभव को अब सीनियर टीम में आकर खुद को साबित करने का मौका मिलना चाहिए।

मनीष ओझा ने कहा, “इंग्लैंड में रहकर ही वैभव को स्विच किया जा सकता है। उन्हें अंडर-19 से भारतीय सीनियर टीम में मौका मिलना चाहिए। मुझे पूरा यकीन है कि वह सेलेक्टर्स के भरोसे पर खरे उतरेंगे।” मनीष ओझा ने इसे मजाकिया अंदाज में भी कहा, “इससे BCCI का फायदा होगा, फ्लाइट टिकट की भी बचत होगी!”

टीम इंडिया में खुद को साबित करने के लिए तैयार हैं वैभव

कोच मनीष ओझा ने यह भी कहा कि वैभव सूर्यवंशी की काबिलियत किसी से भी अलग है। उनका खेल अंडर-19 स्तर से कहीं ज्यादा परिपक्व और खतरनाक है। ओझा ने बताया कि वैभव भारतीय सीनियर टीम के लिए पूरी तरह तैयार हैं और यदि सेलेक्टर्स उन्हें मौका देते हैं तो वह अपनी क्षमता से टीम को न केवल निराश नहीं करेंगे, बल्कि एक नई ऊर्जा भी देंगे।

वह चाहते हैं कि वैभव को जल्द से जल्द टीम इंडिया में मौका मिले, ताकि वह अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए सीनियर लेवल पर भी उतना ही प्रभावी खेल दिखा सकें जितना उन्होंने अंडर-19 में किया है।