विशाखापत्तनम में फिर लिखेगा इतिहास? विराट कोहली बस एक शतक दूर, 7 साल पुराना करिश्मा दोहराने की दहलीज़ पर

विशाखापत्तनम में फिर लिखेगा इतिहास? विराट कोहली बस एक शतक दूर, 7 साल पुराना करिश्मा दोहराने की दहलीज़ पर

05 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Sports Desk:  भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का निर्णायक मुकाबला 6 दिसंबर को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। सीरीज 1-1 की बराबरी पर है और दोनों टीमों के लिए यह मैच फाइनल से कम नहीं। लेकिन सबकी निगाहें होंगी सिर्फ एक खिलाड़ी पर—विराट कोहली, जो लगातार दो मैचों में शतक जड़कर फिर अपने “किंग मोड” में दिखाई दे रहे हैं।
पहले मैच में 135 और दूसरे में 102 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद अब विराट एक ऐसे मुकाम पर खड़े हैं, जहां तीसरा शतक उनके करियर को एक बार फिर ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंचा सकता है। यदि वे इस मैच में सैकड़ा ठोकते हैं, तो वनडे क्रिकेट में लगातार तीन शतकों की दूसरी हैट्रिक पूरी कर लेंगे।

विराट के सामने इतिहास का दरवाज़ा
विराट ने अब तक अपने वनडे करियर में सिर्फ एक बार लगातार तीन शतक लगाए हैं—साल 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ। अब 7 साल बाद उनके पास उसी उपलब्धि को दोबारा हासिल करने का शानदार मौका है।
अभी तक दुनिया में सिर्फ बाबर आजम ही यह कारनामा दो बार कर पाए हैं (2016 और 2022)। ऐसे में विराट अगर यह शतक लगाते हैं, तो बाबर के बाद इस खास क्लब में शामिल होने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे।

विशाखापत्तनम से विराट का खास नाता
2018 की वह हैट्रिक जिसमें विराट ने तीन मैच लगातार शतक बनाए थे—उनमें से एक शतक भी विशाखापत्तनम में ही आया था। तब उन्होंने नाबाद 157 रन की धमाकेदार पारी खेली थी।
अब एक बार फिर वही मैदान है, वही विपक्ष है और वही मौका—बस फर्क इतना है कि इस बार दांव और भी बड़ा है।

क्या तीसरा शतक आएगा?
फॉर्म, आत्मविश्वास और रिकॉर्ड—तीनों विराट के साथ खड़े हैं। यदि उन्होंने कल फिर बल्ले से आग उगलाई, तो क्रिकेट इतिहास में एक और सुनहरा अध्याय जुड़ जाएगा।