Hindi English Punjabi

आसाराम बापू के पोस्टर दिल्ली मेट्रो में क्यों? वकील की आपत्ति पर DMRC का क्या जवाब?

7 Feb 2025: Fact Recorder

Asaram Bapu Posters Controversy: दिल्ली मेट्रो में पेरेंट्स डे के मौके पर आसाराम बापू के पोस्टर लगाए जाने पर एक वकील ने आपत्ति दर्ज की और  DMRC से जवाब मांगा जिसका जवाब भी आ गया है।

आसाराम बापू (Asaram Bapu) जो बलात्कार के आरोप में जेल की सलाखों के पीछे हैं पर विज्ञापन दिखाने के लिए एक वकील ने दिल्ली मेट्रो को फटकार लगाई है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने जवाब भी दिया है। सोशल मीडिया पर दो फोटो दिखाए गए हैं जो पेरेंट्स डे के मौके पर लगाई गई थी। जानें वकील ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन को क्या कहा और उन्हें बदले में क्या जवाब मिला?

वकील ने इस कार्य को बताया शर्मनाक

आसाराम बापू का पोस्टर दिल्ली मेट्रो में लगाए जाने पर विवाद छिड़ गया है। हाल ही में एक वकील ने सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर पर लिखा- शर्म की बात है @OfficialDMRC। दिल्ली मेट्रो एक ऐसे अपराधी को कैसे अनुमति दे सकता है जो बलात्कार के आरोप में दोषी है और जेल में सजा काट रहा है। दिल्ली मेट्रो रेल के अंदर उसके पोस्टर, तस्वीरें आदि को सपोर्ट करता है? #delhimetro द्वारा किया गया यह बेहद शर्मनाक काम है। वकील ने साथ में फोटो भी शेयर की हैं जो पेरेंट्स डे के मौके की हैं। एक इंग्लिश में है तो दूसरी हिंदी में है।