07 नवंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Business Desk: शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट, 3 दिनों में 6 लाख करोड़ से अधिक का नुकसान शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट देखने को मिली है। पिछले तीन कारोबारी दिनों में लगभग 19 घंटे के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी ने निवेशकों को भारी नुकसान पहुँचाया। आंकड़ों के मुताबिक, सेंसेक्स में 750 से अधिक अंकों की गिरावट रही, जबकि निफ्टी में 271 अंकों की कमी हुई।
शुक्रवार को सेंसेक्स में 640 अंकों और निफ्टी में 191 अंकों की गिरावट देखने को मिली थी। हालांकि, दोनों ही सूचकांक कारोबार के दौरान कुछ रिकवरी दिखा पाए, लेकिन हरे निशान पर बंद नहीं हो सके। इस तीन दिवसीय गिरावट में निवेशकों का लगभग 6 लाख करोड़ रुपए डूब चुके हैं।
विशेषज्ञों का मानना है कि इस गिरावट के पीछे विदेशी निवेशकों की मुनाफावसूली, ग्लोबल मार्केट में कमजोरी, टेक और कमोडिटी सेक्टर की धीमी गति और भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर अनिश्चितता प्रमुख कारण हैं। इसके अलावा हालिया आर्थिक आंकड़े भी बाजार को सपोर्ट नहीं कर पा रहे हैं।
विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने नवंबर में अब तक भारतीय शेयरों में 6,214 करोड़ रुपए की बिकवाली की है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों में संभावित कटौती पर अनिश्चितता और वैश्विक शेयर बाजारों में गिरावट ने भी भारतीय बाजार को दबाव में रखा।
विशेषज्ञों का कहना है कि निवेशकों को सतर्क रहना चाहिए और बाजार में मौजूदा अनिश्चितताओं को ध्यान में रखते हुए ही निवेश करना चाहिए।













