Hindi English Punjabi

कौन हैं अमित जिंदल…?: जिन्होंने हिमाचल के IG जैदी समेत आठ पुलिसवालों को पहुंचाया सलाखों के पीछे…

Wed, 29 Jan 2025: Fact Recorder

शिमला के कोटखाई में गुड़िया दुष्कर्म व हत्या मामले में बेगुनाह सूरज की पुलिस हिरासत में मौत मामले में आईजी जैदी समेत आठ हत्यारे पुलिसवालों को जेल पहुंचाने के पीछे अमित जिंदल ने अहम भूमिका निभाई है।

हिमाचल की राजधानी शिमला के कोटखाई में लगभग आठ साल पहले हुए गुड़िया मर्डर केस में पुलिस हिरासत में बेगुनाह सूरज की हत्या मामले शिमला के आईजी जहूर हैदर जैदी समेत आठ पुलिसवालों को उम्रकैद की सजा हुई है। चंडीगढ़ की स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने सूरज कस्टोडियल डेथ केस में आईजी जहूर जैदी, डीएसपी मनोज, एसएचओ सहित आठ पुलिसकर्मियों को उम्रकैद की सजा और एक-एक लाख रुपये जुर्माना भी लगाया है।

आठ साल तक चली कानूनी लड़ाई के बाद आखिरकार हिमाचल प्रदेश के हत्यारे पुलिसकर्मियों को उनके किए गए जुल्मों की सजा मिली है। हिमाचल प्रदेश के आइजी जहूर हैदर जैदी समेत आठ पुलिसकर्मियों को जेल भिजवाने में सीबीआई की बड़ी कामयाबी है। सीबीआइ की इस सफलता में सरकारी वकील अमित जिंदल को अहम भूमिका रही है।

अमित जिंदल ने पहले दिन से इस केस को पैरवी की। उन्होंने सिर्फ इसी केस को ही नहीं, बल्कि इसी से जुड़े गुड़िया दुष्कर्म-हत्या मामले के मुकदमे को भी लड़ा। उस मामले में भी सीबीआई दोषी को सजा दिल्लाने में कामयाब रही थी। 2021 में शिमला कोर्ट ने दोषी अनिल कुमार उर्फ नीलू को उम्रकैद की सजा सुनाई थी।

बालिका गृह में यौन शोषण मामले में भी दोषियों को पहुंचाया जेल
अमित जिंदल सीबीआई दिल्ली में तैनात हैं। उन्हें इस केस के लिए विशेष तौर पर नियुक्त किया गया था। वे सीबीआई की तरफ से कई ऐसे केस लड़ चुके हैं, जो देशभर में चर्चा में रहे हैं। सात साल पहले बिहार के मुज्जफरपुर में एक बालिका गृह में रह रही बच्चियों के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया था। इस मामले की सीबीआई ने जांच की और संस्था चलाने वाले शख्स समेत कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया।  वर्ष 2020 में अदालत ने देषियों को सजा सुनाई थी। इस केस में भी सीबीआई के सरकारी वकील अमित जिंदल ही थे। बिहार की ये घटना देशभर में काफी चर्चा में रही थी और पिछले साल इस घटना पर बॉलीवुड फिल्म भी बनी थी, जो कि ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।

सीबीआई के सरकारी वकील अमित जिंदल।

धनबाद जज हत्याकांड के दोषियों को भी पहुंचाया जेल
2021 में धनबाद में एक एडिशनल सेशंस जज उत्तम आनंद की हत्या कर दी गई थी। उनकी हत्या कर मुकदमा भी जिंदल ने लड़ा था, जिसमें तीन साल पहले दो दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। इसके अलावा हरियाणा की भाजपा नेता सोनाली फोगाट की हत्या का केस, गुरुग्राम के रयान इंटरनेशनल स्कूल में बच्चे की हत्या का केस और पंचकूला में चल रहे जज की पत्नी की हत्या का मुकदमा भी अमित जिंदल ही लड़ रहे हैं।