डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने कहाँ से की पढ़ाई और किस विषय में हासिल की मास्टर्स डिग्री?

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने कहाँ से की पढ़ाई और किस विषय में हासिल की मास्टर्स डिग्री?

05 सितम्बर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Education Desk: 5 सितंबर: डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर मनाया जाता है शिक्षक दिवस, जानें उनकी शिक्षा और योगदान की कहानी

5 सितंबर सिर्फ एक तारीख नहीं, बल्कि ज्ञान और प्रेरणा का उत्सव है। इस दिन को हर साल शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है, जो महान दार्शनिक, शिक्षाविद् और भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को समर्पित है।

डॉ. राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर 1888 को तमिलनाडु के तिरुत्तानी में हुआ था। उनकी शुरुआती पढ़ाई तिरुत्तानी और तिरुपति के स्कूलों में हुई। इसके बाद उन्होंने मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज से बीए और दर्शनशास्त्र में एमए की डिग्री हासिल की। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने मद्रास प्रेसीडेंसी कॉलेज से अपने शिक्षण करियर की शुरुआत की और आगे चलकर मैसूर व कलकत्ता विश्वविद्यालय में भी प्रोफेसर रहे। ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में ‘ईस्टर्न रिलीजन एंड एथिक्स’ के प्रोफेसर के रूप में उन्होंने भारतीय दर्शन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई।

उनका जीवन पूरी तरह शिक्षा, दर्शन और राजनीति को समर्पित रहा। वे भारत के पहले उपराष्ट्रपति (1952-1962) और बाद में दूसरे राष्ट्रपति (1962-1967) बने। राष्ट्रपति बनने के बाद, जब छात्रों और शिक्षकों ने उनके जन्मदिन को मनाने की इच्छा जताई, तो उन्होंने कहा कि यह दिन पूरे देश के शिक्षकों को समर्पित होना चाहिए। तभी से 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाने की परंपरा शुरू हुई।

डॉ. राधाकृष्णन का मानना था कि शिक्षक ही समाज की रीढ़ होते हैं और उनकी जिम्मेदारी छात्रों को सही दिशा देकर राष्ट्र का भविष्य गढ़ना है। आज भी उनकी विनम्रता और शिक्षा के प्रति समर्पण आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता है।