Hindi English Punjabi

मछली खिलाने में हुई दो मिनट की देरी तो ग्राहक ने वेटर पर किया हमला, सिर पर आईं गंभीर चोटें

3 Feb 2025: Fact Reporter

 

गंभीर रूप से घायल वेटर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। ग्राहक और वेटर के बीच हुई मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।

ओडिशा के भुवनेश्वर के घटिकिया नाका गेट के पास स्थित एक होटल से चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक ग्राहक ने सिर्फ दो मिनट की देरी पर वेटर पर हमला कर दिया। पूरी घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

वेटर को मछली परोसने में हुई देरी

घटना तब हुई जब ग्राहक ने मछली खाने के लिए ऑर्डर दिया और उसे सर्व करने में थोड़ी देर हो गई। बस इतनी सी बात पर ग्राहक गुस्से में आ गया। वेटर के साथ मारपीट करने लगा। होटल के अन्य कर्मचारी और ग्राहक बीच-बचाव करने पहुंचे, लेकिन तब तक मामला बिगड़ चुका था।

वेटर के सिर पर आईं गंभीर चोटें

ग्राहक ने होटल के वेटर को मार-मारकर हालत इतनी खराब कर दी थी कि उसके चेहरे पर गंभीर चोटें आ गईं थीं। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। होटल के मालिक ने तुरंत स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है।

घटना के बाद होटल के कर्मचारी डरे हुए

इस घटना के बाद से होटल के कर्मचारी काफी डरे हुए हैं। होटल के मालिक ने बताया कि ऑर्डर देने के बाद ग्राहकों को कुछ मिनट का इंतजार करना होता है। ऑर्डर देते ही किसी को कुछ नहीं दिया जा सकता है, खाना बनाने में टाइम लगता है।