29 अक्टूबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Bollywood Desk: शाहरुख खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं, जबकि सलमान खान भी अपनी नई फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। दोनों सुपरस्टार्स को एक साथ देखने की उम्मीद अब भी जिंदा है, और वो है YRF की बहुचर्चित फिल्म ‘टाइगर वर्सेज पठान’। हालांकि, यह पहली बार नहीं होगा जब दोनों एक साथ नजर आएंगे — 27 साल पहले भी सलमान खान ने शाहरुख खान के लिए अपनी “मोहब्बत” कुर्बान कर दी थी।
दरअसल, बात हो रही है साल 1998 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ की। इस फिल्म में शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी मुख्य भूमिकाओं में थे। लेकिन जब सलमान खान की एंट्री होती है, तो सिर्फ 7 मिनट में ही उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया। फिल्म के मशहूर गाने ‘साजन जी घर आए’ में सलमान की एनर्जी और स्क्रीन प्रेजेंस ने सबका ध्यान खींच लिया था। उन्होंने फिल्म में अमन का किरदार निभाया था, जो काजोल (अंजलि) का मंगेतर होता है।
फिल्म में जब अमन को पता चलता है कि अंजलि का दिल अब भी राहुल (शाहरुख खान) के लिए धड़कता है, तो वह अपनी सगाई तोड़ देता है और दोनों प्रेमियों को मिलाने का फैसला करता है। सलमान खान का यह त्याग दर्शकों के दिल में अमन के किरदार को अमर कर गया। भले ही फिल्म में उनकी भूमिका छोटी थी, लेकिन उनके भावनात्मक अभिनय और दिल जीत लेने वाले अंदाज ने सबका दिल छू लिया।
‘कुछ कुछ होता है’ उस दौर की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक रही, जिसने भारत में करीब 47 करोड़ रुपये और दुनियाभर में 91 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। आज भी सलमान खान का वो 7 मिनट का किरदार फैंस के दिलों में उतना ही ताजा है, जितना फिल्म की रिलीज के वक्त था।