जब बिहार में शाहरुख की ब्लॉकबस्टर पर भारी पड़ी गोविंदा की ‘दुल्हे राजा’

23 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर

Bollywood Desk: सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्मों से जुड़े कई दिलचस्प किस्से मशहूर हैं। 27 साल पहले रिलीज हुई उनकी एक फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बनी थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करती रही, लेकिन बिहार में गोविंदा की फिल्म ‘दुल्हे राजा’ ने शाहरुख की इस ब्लॉकबस्टर को कड़ी टक्कर दी और कमाई के मामले में उसे पीछे छोड़ दिया।

90 के दशक में शाहरुख खान ने हिंदी सिनेमा में अपनी मजबूत पकड़ बनाई। उन्होंने कई ऐसी फिल्मों में काम किया, जो थिएटर में जबरदस्त कमाई करने में सफल रहीं। इनमें कुछ फिल्में साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भी साबित हुईं। साल 1998 में शाहरुख की फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ आई, जो उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। इस फिल्म में शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी ने मुख्य भूमिकाएं निभाईं और इसकी रोमांटिक कहानी और गाने दर्शकों के दिलों पर छा गए।

लेकिन बिहार में कहानी थोड़ी अलग थी। वहां गोविंदा की ‘दुल्हे राजा’ ने अपने दबदबे से शाहरुख की फिल्म को पछाड़ दिया। यह खुलासा खुद एक डिस्ट्रीब्यूटर ने किया था, जिसकी जानकारी करण जौहर ने दी। करण ने बताया कि जब उन्होंने बिहार के एक डिस्ट्रीब्यूटर से ‘कुछ कुछ होता है’ की सफलता के बारे में पूछा, तो उन्होंने बताया कि बिहार में यह फिल्म औसत प्रदर्शन ही कर पाई, जबकि ‘दुल्हे राजा’ ने जबरदस्त धूम मचा रखी थी।

गोविंदा की ‘दुल्हे राजा’, जिसे हरमेश मल्होत्रा ने निर्देशित किया था, एक रोमांटिक कॉमेडी थी जिसमें रवीना टंडन, कादर खान और जॉनी लीवर जैसे कलाकार भी थे। यह फिल्म बिहार में 3 महीने से ज्यादा समय तक हिट रही और दर्शकों का पसंदीदा बन गई।

इस तरह बिहार के दर्शकों के बीच ‘दुल्हे राजा’ ने शाहरुख की ‘कुछ कुछ होता है’ को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया, जो उस समय के बॉलीवुड के बड़े किस्सों में से एक बन गया।