“मुस्तफिजुर रहमान से मेरा क्या लेना-देना?” बांग्लादेश में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भड़के मोहम्मद नबी

13 January 2026 Fact Recorder

Sports Desk:  अफगानिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर मोहम्मद नबी बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) के दौरान उस वक्त सुर्खियों में आ गए, जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक सवाल पर उन्होंने अपना आपा खो दिया। नबी का गुस्सा बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान से जुड़े विवाद पर पूछे गए सवाल को लेकर फूटा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

किस सवाल पर भड़के नबी?

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पत्रकार ने मोहम्मद नबी से मुस्तफिजुर रहमान को IPL से बाहर किए जाने के BCCI के फैसले पर राय पूछी। सवाल सुनते ही नबी नाराज़ हो गए और तीखे अंदाज में जवाब देते हुए कहा,
“इसका मुझसे क्या लेना-देना? मुस्तफिजुर के साथ जो हुआ, वो मेरा मामला नहीं है। जब सवाल मुझसे जुड़ा ही नहीं है, तो मैं इस पर जवाब क्यों दूं?”

उनकी यह प्रतिक्रिया कैमरे में कैद हो गई और देखते ही देखते चर्चा का विषय बन गई।

मुस्तफिजुर रहमान विवाद क्या है?

दरअसल, मुस्तफिजुर रहमान को लेकर BCCI ने कड़ा फैसला लिया था। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा के विरोध के बीच BCCI ने उन्हें IPL से बाहर कर दिया। इसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने ICC से अपील की थी कि 2026 T20 वर्ल्ड कप में भारत में होने वाले बांग्लादेश के मुकाबलों को श्रीलंका शिफ्ट किया जाए, लेकिन ICC ने इस मांग को खारिज कर दिया।

हालांकि, क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश के मुकाबलों के वेन्यू में बदलाव संभव है, लेकिन वे श्रीलंका नहीं जाएंगे। कोलकाता और मुंबई की जगह चेन्नई और तिरुवनंतपुरम में मैच कराए जा सकते हैं।

बेटे के साथ खेलने को लेकर पहले ही चर्चा में थे नबी

मोहम्मद नबी पहले ही BPL में इतिहास रच चुके हैं। वह अपने 19 साल के बेटे हसन ईसाखिल के साथ एक ही टीम—नोआखाली एक्सप्रेस—की ओर से खेलते नजर आए। यह टी20 क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ, जब पिता और बेटा एक साथ बल्लेबाजी करते दिखे।

11 जनवरी को ढाका कैपिटल्स के खिलाफ मैच में नबी और उनके बेटे ने चौथे विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी की, जो नोआखाली एक्सप्रेस के लिए इस विकेट पर सबसे बड़ी साझेदारी बन गई।

हसन ईसाखिल की धमाकेदार पारी

मैच में ओपनिंग करते हुए हसन ईसाखिल ने 60 गेंदों पर 92 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 5 छक्के शामिल थे। यह नोआखाली एक्सप्रेस के लिए T20 इतिहास की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी रही।