Wedding Anniversary Wishes: “तुम संग बिताना है हर साल…” भेजें जीवनसाथी को ये दिल छू लेने वाली सालगिरह शुभकामनाएं

Wedding Anniversary Wishes: “तुम संग बिताना है हर साल…” भेजें जीवनसाथी को ये दिल छू लेने वाली सालगिरह शुभकामनाएं

04 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Lifestyle Desk:  शादी की सालगिरह जीवनसाथी के साथ बिताए खूबसूरत पलों को याद करने और अपने रिश्ते में प्यार, सम्मान और अपनापन जताने का खास दिन है। इस मौके पर अपने प्रिय को रोमांटिक और दिल छू लेने वाले संदेश भेजकर अपने भाव व्यक्त कर सकते हैं। यहां आपके लिए ऐसे ही कुछ सुंदर और स्नेहभरे संदेश दिए गए हैं।

शादी की सालगिरह: रिश्ते को और मजबूत करने का खास मौका
शादी जीवन की वह यात्रा है, जो दो लोगों को प्यार, समझ और भरोसे के धागे से जोड़ती है। हर बीतता साल इस रिश्ते को और गहराई देता है—
पहले साल की रोमांटिक शुरुआत से लेकर आने वाले सालों में बढ़ती समझ, सम्मान और साथ निभाने के वादे तक।

वैवाहिक वर्षगांठ वह दिन है, जब आप अपने जीवनसाथी को यह महसूस करा सकते हैं कि वे आपके लिए कितने खास हैं। एक प्यारा संदेश, एक दिल छू लेने वाली लाइन या एक रोमांटिक नोट आपके साथी के चेहरे पर मुस्कान ला सकता है।
यहां कुछ खूबसूरत पंक्तियां दी जा रही हैं, जिन्हें आप कार्ड, मैसेज, सोशल मीडिया पोस्ट या लव नोट में लिखकर जीवनसाथी को भेज सकते हैं।

शादी की सालगिरह पर भेजें ये रोमांटिक शुभकामनाएं
1.“तेरी-मेरी जिंदगी का ये सबसे खूबसूरत सफर है,
हर साल साथ बिताना एक नई शुरुआत जैसा लगता है।”
— शादी की सालगिरह मुबारक प्रिय

2.“इश्क है या इबादत, अब कुछ समझ नहीं आता…
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम, जो दिल से नहीं जाता।”
— शादी की सालगिरह मुबारक प्रिय

3.“जिंदगी की मुश्किलों को हराने के लिए
मुझे बस एक चीज चाहिए…
तुम्हारी मुस्कान और
हमारा हमेशा-हमेशा का साथ।”
— शादी की सालगिरह मुबारक प्रिय

4.“आप मेरे हमसफर, मेरे दिलदार हैं,
आपके सिवा हमें किसी से न प्यार है…
जनम-जनम तक बस आप ही मेरे रहें,
यही ईश्वर से दरकार है।”
— शादी की सालगिरह मुबारक प्रिय

5.“सात फेरों में बंधा ये प्यारा बंधन,
जीवनभर यूं ही मजबूत बना रहे।”
— शादी की सालगिरह मुबारक प्रिय

6.“मेरी हर खुशी, हर बात तुमसे है,
सांसों में बसती मेरी सांस तुमसे है…
दो पल भी नहीं रह सकता तुम्हारे बिना,
मेरी धड़कनों की हर आवाज तुमसे है।”
— शादी की सालगिरह मुबारक प्रिय