दिल्ली-गुरुग्राम में बदले मौसम के तेवर, झमाझम बारिश से मिली गर्मी से राहत

22 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर

National Desk; राजधानी दिल्ली के धौला कुआं इलाके में सोमवार को अचानक तेज बारिश शुरू हो गई, जिससे सड़कों पर पानी भर गया और ट्रैफिक की रफ्तार थम गई। बारिश के चलते वाहन रेंगते नजर आए, जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

बारिश से बचने के लिए राहगीर बस स्टॉप, पेड़ों और दुकानों के नीचे पनाह लेते दिखे। कई जगहों पर जलभराव के कारण वाहन चालकों को जाम में फंसे रहना पड़ा।

वहीं दूसरी ओर, गुरुग्राम में झमाझम बारिश ने मौसम को सुहाना बना दिया। लंबे समय से गर्मी और उमस झेल रहे लोगों को बड़ी राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ घंटों में दिल्ली-एनसीआर के अन्य इलाकों में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।