जल स्रोत मंत्री द्वारा बल्लूआणा हलके के वर्षा प्रभावित गांवों का दौरा

केंद्रीय खेल राज्य मंत्री खडसे ने कहा –‘पाकिस्तान से द्विपक्षीय खेल संबंध समाप्त करना सही निर्णय’
RECORDER - 1

अबोहर (फ़ाज़िल्का), 23 अगस्त 2025 Fact Recorder

Punjab Desk : जल स्रोत मंत्री श्री बरिंदर कुमार गोयल ने विधानसभा हल्का बल्लूआणा के वर्षा से प्रभावित गाँवों का दौरा कर वहाँ के लोगों की परेशानियाँ सुनीं। यह दौरा भारी बारिश से फसल व घरों को हुए नुकसान की व्यापक रिपोर्टिंग के मद्देनजर किया गया था।

उनका कहना था कि 1 अगस्त की भारी बरसात के कारण अबोहर व बल्लूआणा क्षेत्र के कई गांवों में पानी खेतों में भर जाने से किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं। इस दौरान बल्लूआणा के विधायक श्री अमनदीप सिंह गोल्डी मुसाफिर भी उनके साथ मौजूद थे।

कुल देव सरकार की ओर से विशेष गिरदावरी (नुकसान का आकलन) के आदेश पहले ही जारी किए जा चुके हैं। मंत्री ने निर्देश दिए कि गिरदावरी रिपोर्ट जल्द्तम संभव समय में सरकार तक पहुँचायी जाए, ताकि प्रभावितों को नीति अनुसार उचित मुआवजा दिया जा सके। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिन्होंने घरों को भी जो नुकसान हुआ है, उसकी जानकारी भी गिरदावरी में समाहित की जा रही है और उसके लिए भी क्षतिपूर्ति की जाएगी।

मंत्री ने यह भी भरोसा दिलाया कि यह एक प्राकृतिक आपदा थी, लेकिन सरकार किसानों और प्रभावित लोगों के साथ पूरे तौर पर है। हर एक ज़रूरतमंद को बिना भेदभाव के न्यायोचित और पारदर्शी तरीके से मुआवजा दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने विभागों को भविष्य में ऐसी परिस्थितियों से बचने के लिए योजनाबद्ध तैयारी करने और बरसात से पहले वर्षा जल संचयन हेतु तालाबों और ढाँचों की समय रहते सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस दौरान विधायक अमनदीप सिंह गोल्डी ने भी क्षेत्र की मांगें मंत्री के समक्ष रखीं और कहा कि विकास कार्य तो पहले से जारी थे, लेकिन यह प्राकृतिक आपदा किसानों के लिए भारी आर्थिक क्षति का कारण बनी है।

दौरान अतिरिक्त वरिष्ठ अधिकारी जैसे SDM श्री कृष्ण पाल राजपूत, BDPO अंतरप्रीत सिंह, और कार्यकारी अभियंता ड्रेनेज आलोक चौधरी भी मंत्री के साथ मौजूद थे।