पानी की मोटर चोरी के बाद खाली पम्प। प्रतीकात्मक फोटो।
झज्जर जिले के एक गांव में किसान के खेत से अज्ञात चोर ने पानी की मोटर और अन्य सामान चुरा ले गए। किसान के खेत जाने के बाद मोटर चोरी के बारे में पता चला। 15 अप्रैल की रात को किसान ने अपने खेत जाकर देखा तो मोटर नहीं मिली। किसान ने पुलिस को इसकी शिकायत दी
।
जिले के गांव हुमायूपुर में 15 अप्रैल की रात में अज्ञात चोरों ने किसान के खेत में लगी पानी की मोटर चुरा ली। इससे पहले भी आस पास के गांवों में मोटर चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। पुलिस इस मामले में कार्रवाई में जुटी हुई है। गांव हुमायूपुर के किसान रामकिशन ने पुलिस को शिकायत दी है कि उसके खेत से अज्ञात चोरों ने मोटर के साथ अन्य सामान भीर चुरा लिया है।
पुलिस को दी शिकायत में किसान ने बताया कि उसके वह 15 अप्रैल की रात को दो बजे अपने खेत में गया था। वहां जाकर देखा तो उसके खेत से पानी की मोटर गायब मिली।
पुलिस पकड़ चुकी एक गिरोह झज्जर जिले के गांव छुड़ानी में चोरी के मामले में पुलिस गिरोह पर्दाफाश कर चुकी है। छुड़ानी गांव में फरवरी और अप्रैल माह में मिलाकर कुल 26 मोटरें चोरों ने चुराई थी। जिस पर पुलिस ने सीसीटीवी और अन्य सूत्रों की मदद से उस गिरोह का पर्दाफाश किया। पुलिस के हत्थे चढ़े गिरोह में दम्पत्ति सहित कुल 7 आरोपी शामिल थे। अब हुमायूपुर गांव के किसान के खेत में चोरी की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।