04 सितम्बर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Haryana Desk: हरियाणा में बारिश से तबाही: अंबाला-भूना में घरों में घुसा पानी, 3 जिलों के ड्रेनों में दरार; लाडवा में तटबंध टूटा, 8 की मौ*त हरियाणा में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। अंबाला और भूना में घरों, अस्पतालों और स्कूलों में पानी भर गया है। हिसार, सिरसा और झज्जर में ड्रेनों में दरारें आ गईं, जबकि कुरुक्षेत्र के लाडवा में तटबंध टूटने से शहर और आसपास के गांव जलमग्न हो गए। अब तक 8 लोगों की जान जा चुकी है और 30 मकान ढह गए हैं।
फसलों को भारी नुकसान
सात जिलों की करीब 1.71 लाख एकड़ फसल डूब गई है। फतेहाबाद के भूना में 73 गांवों में जलभराव है और 600 से ज्यादा घरों में पानी घुस गया। हिसार में घग्गर ड्रेन टूटने से 300 एकड़ फसल नष्ट हुई, वहीं भिवानी और झज्जर में हजारों एकड़ में फसलें डूब चुकी हैं।
गांवों और स्कूलों पर असर
सोनीपत, रोहतक, सिरसा और कैथल के गांव बाढ़ से प्रभावित हैं।
करीब 200 परिवारों को घर छोड़ने पड़े।
11 जिलों के स्कूल बंद कर दिए गए हैं।
कई स्वास्थ्य केंद्र और सरकारी भवनों में पानी भर गया है।
सड़कें और बुनियादी ढांचा प्रभावित
अंबाला-अमृतसर और अंबाला-यमुनानगर हाईवे पर पानी भरने से यातायात बाधित हुआ। इंडस्ट्रियल एरिया और कपड़ा मार्केट में जलभराव से करोड़ों का नुकसान हुआ। पानीपत में जीटी रोड और असंध रोड डूबने से जाम की स्थिति बन गई।
बचाव और राहत कार्य
एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं। कुरुक्षेत्र और लाडवा में 200 से ज्यादा लोगों और बच्चों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। प्रभावित जिलों में स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल टीमें सक्रिय हैं।
बारिश का दौर जारी रहने से हालात और बिगड़ने की आशंका जताई जा रही है













