नशे के खिलाफ युद्ध” तीन शब्दों की मुहिम से पंजाब में पूरी तरह खत्म होगा नशा – जगदीप कंबोज गोल्डी

पंजाब सरकार की पहल से बदली युवाओं की सोच, नशे से बना रहे हैं दूरी
नशा मुक्ति यात्राओं के दौरान लोगों ने लिया नशा मुक्त रहने का संकल्प

जालालाबाद,23 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर

Punjab Desk: पंजाब सरकार द्वारा चलाए जा रहे “नशे के खिलाफ युद्ध” अभियान को लेकर जालालाबाद से विधायक श्री जगदीप कंबोज गोल्डी ने कहा कि यह तीन शब्दों की मुहिम राज्य से नशे को पूरी तरह खत्म कर देगी और इसे छठे दरिया की तरह जड़ से उखाड़ देगी।

उन्होंने यह बात गांव बंदी वाला, खुंड वाला, खुंड वाला सैणियां, तोतियां वाली और चक्क खेड़े वाला (जैमल वाला) में आयोजित नशा मुक्ति यात्राओं के दौरान कही।

विधायक गोल्डी ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में चलाई गई इस मुहिम ने न केवल युवाओं की सोच बदली है, बल्कि उनकी जिंदगी को भी एक नई दिशा दी है। उन्होंने बताया कि सरकार की सख्त कार्रवाई और जागरूकता कार्यक्रमों से प्रभावित होकर लोग और युवा अब नशे से दूरी बना रहे हैं।

इस अभियान के तहत दो प्रमुख पहलुओं पर काम हो रहा है – एक ओर जहां नशा तस्करों को जेल में डाला जा रहा है, वहीं दूसरी ओर नशे की चपेट में आए लोगों का इलाज करवाया जा रहा है।

विधायक ने कहा कि राज्य की युवा पीढ़ी को बचाने के लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए उन्हें खेलों की ओर प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके लिए खेल स्टेडियम बनाए जा रहे हैं ताकि उनका ध्यान नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रहे।

जो युवा पहले से नशे की गिरफ्त में आ चुके हैं, उनका इलाज और काउंसलिंग करवाई जा रही है। उन्हें स्किल कोर्स करवा कर रोजगार भी उपलब्ध करवाया जा रहा है ताकि वे दोबारा नशे की दलदल में न फंसे।

इस मौके पर उपस्थित लोगों को नशे के खिलाफ शपथ भी दिलाई गई। विधायक गोल्डी ने लोगों से आह्वान किया कि वे अपने आसपास के लोगों को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करें और सरकार की इस मुहिम को जन-जन तक पहुंचाएं।