जन्माष्टमी पर राधा रानी जैसा लुक पाना है? इन टिप्स से करें खास तैयारी

11 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Lifestyle Desk: जन्माष्टमी पर राधा रानी जैसा लुक पाना है? अपनाएं ये आसान टिप्स                            जन्माष्टमी सिर्फ भगवान कृष्ण के जन्म का उत्सव नहीं, बल्कि प्रेम, भक्ति और सांस्कृतिक सौंदर्य का प्रतीक भी है। इस दिन हर महिला चाहती है कि वह राधा रानी की तरह पारंपरिक और आकर्षक दिखे। चाहे स्कूल फंक्शन हो, घर की पूजा, डांस परफॉर्मेंस या सोशल मीडिया पर रील—राधा जैसा लुक हमेशा सबका ध्यान खींच लेता है।

राधा रानी जैसा रूप पाने के लिए सही ड्रेस, गहनों, मेकअप और छोटे-छोटे डिटेल्स का ध्यान रखना जरूरी है।

1. पारंपरिक लहंगा-चोली चुनें
राधा लुक के लिए पीले, हरे, नीले, गुलाबी या लाल रंग का ट्रेडिशनल लहंगा-चोली सबसे बेहतर है। कॉटन, सिल्क या नेट फैब्रिक आरामदायक और खूबसूरत लगता है।

2. गजरा और फूलों की ज्वेलरी
बालों में गजरा, फूलों की चेन, टीका या कान के हुक राधा के लुक में चार चांद लगा देते हैं।

3. बिंदी और ज्वेलरी
गोल या चंद्राकार लाल बिंदी, साथ में मिडियम या हैवी झुमके चेहरे की सुंदरता बढ़ाते हैं।

4. हल्का और नेचुरल मेकअप
लाइट फाउंडेशन, पीच/पिंक ब्लश, न्यूड लिपस्टिक और काजल आंखों की खूबसूरती निखारते हैं।

5. मोरपंख और थीम एक्सेसरीज़
बालों में मोरपंख, बांसुरी या कान्हा की पगड़ी थीम को परफेक्ट बनाती है।

इन आसान टिप्स के साथ आप इस जन्माष्टमी पर राधा रानी की तरह दिव्य और मनमोहक दिख सकती हैं।