07 नवंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Haryana Desk: हरियाणा डेयरी डेवलपमेंट कोऑपरेटिव फेडरेशन ने वीटा घी की कीमतों में तत्काल वृद्धि कर दी है। सीजीएम और मैनेजिंग डायरेक्टर के अनुसार, घी के सभी प्रकार और पैकिंग में एक्स-फैक्टरी रेट में प्रति लीटर 20 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। यह बढ़ी हुई कीमतें एमपीसीएस समेत सभी बिक्री पर लागू होंगी।
वीटा घी की कीमतों में यह बढ़ोतरी हाल ही में हुई थी। 22 सितंबर को जीएसटी कटौती के बाद कीमतें घटाई गई थीं, लेकिन अब कीमतें फिर से बढ़ गई हैं।
नई दरों के अनुसार, 1 लीटर का पैक अब 630 रुपए का हो गया है, जो पहले 610 रुपए था। वहीं 15 लीटर के टिन की कीमत में 290 रुपए की वृद्धि हुई है, जिससे यह लगभग जीएसटी कटौती से पहले के स्तर पर पहुँच गया है।













