न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट का ‘स्पेशल’ मैच बनेगा और भी खास, मिलने जा रहा डबल बूस्ट

2 March 2025: Fact Recorder

Champions Trophy 2025: चैम्पियंस ट्रॉफी में आज टीम इंडिया का सामना न्यूजीलैंड से दुबई में होगा। टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज का यह आखिरी मैच भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली के लिए खास होने जा रहा है, क्योंकि यह उनके वनडे करियर का 300वां मैच होगा। पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में शतक जड़कर टीम को जिताने वाले विराट इस मैच में भी धमाकेदार शतक जड़ना चाहेंगे। अच्छी बात यह है कि उन्हें इस मैच में पत्नी अनुष्का शर्मा और बड़े भाई विकास कोहली का सपोर्ट मिलेगा।

इस बात की पुष्टि एएनआई के करीबी सूत्रों ने की है। हालांकि अनुष्का के लंबे समय तक दुबई में रहने की संभावना नहीं है। बता दें कि इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया से भारत के टेस्ट सीरीज हारने के बाद बीसीसीआई ने खिलाड़ियों और उनके परिवार के लिए सख्त नियम बनाए हैं। इसके तहत 45 दिन से ज्यादा समय तक चलने वाले दोरै पर खिलाड़ी के परिवार वाले दो सप्ताह तक साथ रह सकते हैं। वहीं छोटे दौरे पर यह समय केवल एक सप्ताह का होगा।

इतिहास रचने के करीब विराट

हाल ही में वनडे में 14 हजार रन का आंकड़ा पार करने वाले कोहली अब अपने शानदार करियर में एक और उल्लेखनीय उपलब्धि जोड़ने की कगार पर हैं, जहां वो रविवार को अपना 300वां वनडे खेलने के लिए तैयार हैं। वह इस मुकाम तक पहुंचने वाले केवल सातवें भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे। इससे साथ ही वह युवराज सिंह, सौरव गांगुली, मोहम्मद अजहरुद्दीन, राहुल द्रविड़, एमएस धोनी और सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गजों के क्लब में शामिल हो जाएंगे। ओवरऑल बात करें तो वो यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के 23वें क्रिकेटर बनेंगे।

200वें मैच में विराट ने जड़ा था शतक

विराट के 200वें वनडे मैच की बात करें तो उन्होंने इस मैच में अपने करियर का 31वां शतक जड़कर इसे खास बना दिया था। तब उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2017 में 121 रनों की शानदार पारी खेली थी। हालांकि न्यूजीलैंड की टीम ने इस मैच में 281 रनों का टारगेट 49वें ओवर में हासिल करके मैच अपने नाम किया था, जिससे विराट के शतक की चमक फीकी पड़ गई थी।