Tue, 28 Jan 2025: Fact Recorder
HighLights
- विराट कोहली ने 2012 में खेला था आखिरी रणजी मैच
- ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खामोश रहा था विराट का बल्ला
- अगले मुकबले में रेलवे से होगा दिल्ली का सामना
इस मुकाबले की शुरुआत 30 जनवरी से होगी और यह 2 फरवरी तक खेला जाएगा। विराट कोहली ने 20 जनवरी को दिल्ली और जिला क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) के अध्यक्ष रोहन जेटली को मैच के लिए अपनी उपलब्धता के बारे में सूचित किया था। अब अगले मैच के लिए दिल्ली टीम का एलान भी हो गया है।
सौराष्ट्र ने दिल्ली को हराया था
राजकोट में सौराष्ट्र ने दिल्ली को 10 विकेट से हराया था। इस मैच में ऋषभ पंत ने 1 और 17 रन बनाए थे। पंत को रेलवे के खिलाफ टीम में जगह नहीं दी गई है। कोहली मंगलवार सुबह दिल्ली टीम के साथ ट्रेनिंग करेंगे। उन्होंने आखिरी रणजी मैच नवंबर 2012 में गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेला था।
रेलवे से होगी दिल्ली की टक्कर
रेलवे के खिलाफ मैच के बाद विराट कोहली भारतीय टीम से जुड़ जाएंगे। भारत और इंग्लैंड के बीच 6 फरवरी से 3 वनडे मैचों की सीरीज का आगाज होगा। इस सीरीज से विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारी भी करेंगे। आईसीसी के इस इवेंट का आगाज 19 फरवरी से होगा। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में विराट का प्रदर्शन फीका रहा था। उन्होंने 5 मुकाबलों में 190 रन बनाए थे। ऐसे में अब विराट रणजी मुकाबला खेलने उतर रहे हैं।
रेलवे के खिलाफ मुकाबले के लिए दिल्ली टीम
आयुष बदोनी (कप्तान), विराट कोहली, सनत सांगवान, अर्पित राणा, यश ढुल, जोंटी सिद्धू, हिम्मत सिंह, नवदीप सैनी, मनी ग्रेवाल, हर्ष त्यागी, सिद्धांत शर्मा, शिवम शर्मा, प्रणव राजवंशी, वैभव कांडपाल, मयंक गुसाईं, गगन वत्स , सुमित माथुर, राहुल गहलोत, जितेश सिंह, वंश बेदी।