Hindi English Punjabi

Virat Kohli; PBKS VS RCB IPL LIVE Score 2025 Update | Rajat Patidar Philip Salt | आज पहला मैच, PBKS vs RCB: हेड टु हेड में पंजाब आगे, दोनों टीमों का सीजन में दूसरी बार होगा सामना

2

स्पोर्ट्स डेस्क11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

IPL-2025 में आज लगातार दूसरे दिन डबल हेडर (एक दिन में 2 मैच) खेला जाएगा। दिन के पहले मैच पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आमने-सामने होंगे। मैच पंजाब के मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमें सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होंगी। पिछले मैच में पंजाब ने बेंगलुरु को 5 विकेट से हराया था।

PBKS ने जहां अब तक 7 मैच खेलने के बाद 5 मैच जीते हैं तो RCB ने इतने ही मुकाबलों में 4 मैच जीते हैं। वहीं, दिन के दूसर मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होगा। मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।

पहले मैच का प्रीव्यू…

मैच डिटेल्स, 37वां मैच PBKS vs RCB तारीख- 20 अप्रैल स्टेडियम- महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम, मुल्लांपुर टाइम: टॉस- 3:00 PM, मैच स्टार्ट – 3:30 PM

हेड टु हेड में पंजाब आगे

RCB और PBKS के बीच IPL इतिहास में अब तक 34 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें PBKS को 18 और RCB को 16 मैचों में जीत मिली है। मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में दोनों टीमें पहली बार भिड़ेंगी।

श्रेयस ने पंजाब के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए

पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर टीम के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 7 मैचों में कुल 257 रन बनाए हैं। इस सीजन उनका बेस्ट नाबाद 97 रन है। वहीं, गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी है। उन्होंने 7 मैचों में 10 विकेट लिए है।

हेजलवुड बेंगलुरु के टॉप विकेट टेकर

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 7 मैचों में कुल 249 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए हैं। विकेट टेकर्स में टीम के जोश हेजलवुड टॉप पर हैं। उन्होंने 7 मैचों में कुल 12 विकेट हासिल किए हैं।

पिच रिपोर्ट महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच बैटिंग फैंडली है। यहां हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकते हैं। यहां अभी तक IPL के 8 मैच खेले गए हैं। 5 मैच में पहली इनिंग में बैटिंग करने वाली टीम और 3 में पहले चेज करने वाली टीम को जीत मिली है। यहां का हाईएस्ट टीम स्कोर 219/6 है, जो पंजाब ने इसी सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बनाया था।

वेदर कंडीशन रविवार को मुल्लांपुर का मौसम काफी ज्यादा गर्म रहेगा। यहां आज काफी तेज धूप रहेगी। बारिश की बिल्कुल भी संभावना नहीं है। तापमान 20 से 36 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। हवा की रफ्तार 13 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-12 पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्या, नेहल वाधेरा, मार्कस स्टोयनिस, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बरार, मार्को यानसन, अर्शदीप सिंह, जैवियर बार्टलेट, युजवेंद्र चहल, ग्लेन मैक्सवेल।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, फिल सॉल्ट, लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, यश दयाल, स्वप्निल सिंह।

खबरें और भी हैं…