25 मई 2025 ,FACT RECORDER
विराट-अनुष्का ने अयोध्या में किए रामलला और हनुमान गढ़ी के दर्शन, आध्यात्मिक शांति की तलाश में मंदिर पहुंचे
आईपीएल 2025 के प्लेऑफ से पहले विराट कोहली ने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ अयोध्या जाकर भगवान रामलला और हनुमान गढ़ी मंदिर में दर्शन किए। विराट इन दिनों लखनऊ में हैं, जहां 27 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मुकाबला लखनऊ सुपर जाएंट्स से होना है। इससे पहले उन्होंने अयोध्या जाकर आशीर्वाद लेने का निर्णय लिया।
टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद विराट का यह दूसरा आध्यात्मिक दौरा है। इससे पहले 13 मई को वे वृंदावन में संत प्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंचे थे, जहां उन्होंने साढ़े तीन घंटे बिताए और अध्यात्म पर चर्चा की। विराट ने वहां संत से असफलता से उबरने के उपाय भी पूछे, जिस पर उन्हें अभ्यास जारी रखने की सलाह दी गई।
अयोध्या में भगवान रामलला और हनुमान जी के दर्शन के दौरान मंदिर के पुजारी संजय दास महाराज ने बताया कि विराट और अनुष्का दोनों को अध्यात्म और सनातन संस्कृति से गहरा लगाव है। उन्होंने परिक्रमा की, पूजा-अर्चना की और भगवान से आशीर्वाद लिया।
गौरतलब है कि विराट कोहली ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था। टी20 से पहले ही विदा ले चुके विराट अब केवल वनडे में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। उनकी टीम आरसीबी पहले ही आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंच चुकी है और कोहली पहली बार इसे चैंपियन बनाने के लक्ष्य में जुटे हैं।












