Vijay Hazare Trophy 2025: विराट-रोहित का मुकाबला कहां और कैसे देखें? लाइव न होने पर BCCI ने दिया ये विकल्प

Vijay Hazare Trophy 2025: विराट-रोहित का मुकाबला कहां और कैसे देखें? लाइव न होने पर BCCI ने दिया ये विकल्प

24 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Sports Desk:  विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में सालों बाद क्रिकेट फैंस को विराट कोहली और रोहित शर्मा को घरेलू वनडे टूर्नामेंट में खेलते देखने का मौका मिल रहा है। टूर्नामेंट की शुरुआत के साथ ही दोनों दिग्गज मैदान पर उतरेंगे, लेकिन फैंस के मन में सबसे बड़ा सवाल यही है कि विराट-रोहित का मैच कब, कहां और कैसे देखा जा सकता है।

खास बात यह है कि इस बार दोनों खिलाड़ियों के मैचों का न तो टीवी पर लाइव प्रसारण होगा और न ही ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग। ऐसे में बीसीसीआई ने फैंस के लिए एक अलग व्यवस्था की है, ताकि वे पल-पल की जानकारी हासिल कर सकें।

कब खेलेंगे विराट और रोहित?

विराट कोहली और रोहित शर्मा विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में 24 दिसंबर को अपना पहला मुकाबला खेलेंगे।

कहां खेलेंगे दोनों दिग्गज?

दोनों खिलाड़ी अलग-अलग मैदानों पर खेलते नजर आएंगे।

  • विराट कोहली दिल्ली की ओर से बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में मैदान में उतरेंगे।

  • रोहित शर्मा मुंबई टीम के लिए जयपुर में अपना मुकाबला खेलेंगे।

किन टीमों से होगा सामना?

  • दिल्ली की टीम, जिसमें विराट कोहली शामिल हैं, का पहला मैच आंध्र प्रदेश के खिलाफ होगा।

  • वहीं रोहित शर्मा की अगुआई वाली मुंबई टीम सिक्किम से भिड़ेगी।

क्यों नहीं होगा लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, विजय हजारे ट्रॉफी में एक ही दिन सभी 38 टीमें अपने-अपने मुकाबले खेल रही हैं। ब्रॉडकास्टिंग की सीमित सुविधाओं के कारण केवल दो जगह—अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम और राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम—पर ही लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गई है। इसी वजह से विराट और रोहित के मैचों का लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग संभव नहीं हो पाएगी।

फिर मैच का हाल कैसे मिलेगा?

लाइव देखने का मौका न मिलने के बावजूद फैंस को निराश होने की जरूरत नहीं है। बीसीसीआई ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर दोनों मैचों के लिए लाइव स्कोर और बॉल-बाय-बॉल अपडेट की सुविधा दी है।
फैंस BCCI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विराट और रोहित के मुकाबलों से जुड़ी हर अपडेट पल-पल हासिल कर सकते हैं।

इस तरह, भले ही टीवी स्क्रीन पर विराट-रोहित का मुकाबला न दिखे, लेकिन फैंस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उनके प्रदर्शन पर नजर बनाए रख सकते हैं।