Hindi English Punjabi

उड़ने वाली कार के ट्रायल का वीडियो वायरल, ट्रैफिक को पीछे छोड़ ऐसे निकल गई आगे

22 Feb 2025: Fact Recorder

Alef Aeronautics’ flying car Video : अमेरिकी कंपनी एलेफ एयरोनॉटिक्स ने उड़ने वाली कार का सफल परीक्षण किया है। यह इलेक्ट्रिक कार बिना रनवे के सीधे हवा में उड़ान भर सकती है। जानिए इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में।

अमेरिकी कंपनी एलेफ एयरोनॉटिक्स ने उड़ने वाली कार बनाकर सबको हैरान कर दिया है। अभी तक आपने सिर्फ फिल्मों में ही उड़ने वाली कार देखी होगी, लेकिन अब असली उड़ने वाली कार का वीडियो सामने आया है। इस कार की टेस्टिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। अमेरिकी ऑटोमेकर एलेफ एयरोनॉटिक्स ने सड़क पर चलने वाली इलेक्ट्रिक कार का हवा में उड़ान भरने का वीडियो जारी किया है। इसे कंपनी की एविएशन और ऑटोमोटिव इतिहास में एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।

कैलिफोर्निया की एक सुरक्षित और बंद सड़क पर इस कार की टेस्टिंग हुई। काले रंग का प्रोटोटाइप पहले एक सामान्य कार की तरह सड़क पर चला और फिर अचानक हवा में उड़ गया। इसके बाद वह सामने खड़ी कार के ऊपर से निकल गया। खास बात यह है कि इस कार के लिए किसी भी तरह के रनवे की आवश्यकता नहीं है। यह पहली बार था जब एक रोडस्टर ने सीधे ऊपर की ओर ड्राइव किया और हवा में उड़ान भरी।

क्या बोले एलेफ एयरोनॉटिक्स के सीईओ?

एलेफ एयरोनॉटिक्स के सीईओ जिम दुखोवनी ने कहा, “यह एक कार का पहला सार्वजनिक रूप से जारी किया गया वीडियो है जो सड़क पर चलती है और उड़ान भरती है।” वीडियो में दिखाई दे रही कार प्रोटोटाइप एलेफ के मॉडल जीरो का एक अल्ट्रालाइट वर्जन है, जिसके बाद कमर्शियल मॉडल तैयार किया गया है।

यहां देखें उड़ने वाली का वीडियो

कितनी स्पीड से चलेगी ये कार?

इसमें दो लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी और इसकी उड़ान रेंज 110 मील तथा ड्राइविंग रेंज 200 मील होगी। यह ऑटोपायलट मोड पर भी उड़ान भर सकेगी। इस कार में एक जालीदार पार्ट लगाया गया है, जिसके नीचे आठ घूमने वाले रोटर शामिल हैं, जो इसे आराम से उड़ान भरने में मददगार साबित करते हैं। जमीन पर यात्रा के लिए इस कार के पहियों के अंदर चार छोटे इंजन लगे हैं, जो किसी इलेक्ट्रिक कार की तरह चलने में मददगार होते हैं। इस कार की अधिकतम स्पीड 40 किमी प्रति घंटा है।

कैसे होगी इसकी बुकिंग?

अगर कोई इस कार को खरीदना चाहता है तो उसे महज 13 हजार रुपये जमा कर इस उड़ने वाली कार की बुकिंग करवा सकता है। माना जा रहा है कि इसकी कीमत ढाई करोड़ से अधिक होने की उम्मीद है। अब तक एलेफ कंपनी को 3,300 प्री-ऑर्डर मिल चुके हैं।