जल प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष ने विंटर क्वीन स्नेहा शर्मा को किया सम्मानित

मंडी, 28 जनवरी 2026 Fact Recorder
Himachal Desk:  हिमाचल प्रदेश जल प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष शशि शर्मा ने विंटर क्वीन-2026 का खिताब जीतने पर आज यहां स्नेहा शर्मा को सम्मानित किया। उन्होंने हिमाचली परंपरा के अनुरूप शॉल-टोपी पहनाकर उनका सम्मान किया।
इस अवसर पर शशि शर्मा ने कहा कि मंडी शहर की होनहार बेटी स्नेहा ने इस वर्ष के विंटर कॉर्निवल, मनाली में विंटर क्वीन का खिताब हासिल कर अपने माता-पिता सहित मंडी शहर व जिला का नाम रौशन किया है। आज के युग में बेटियां हर क्षेत्र में अपना उत्कृष्ट योगदान दे रही हैं जो सरकार सहित विविध स्तर पर महिला सशक्तिकरण के लिए किए जा रहे प्रयासों को भी सार्थक करता है।
उपाध्यक्ष ने कहा कि स्नेहा शर्मा की कड़ी मेहनत व लगन से आज उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने स्नेहा के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि उनके परिजन एवं सफलता के इस सोपान तक पहुंचने में मददगार बने सभी लोग भी बधाई के पात्र हैं।