आज से गाड़ियां सस्ती, 55 हजार में बाइक और 3.50 लाख में कार; जीएसटी कटौती से बड़ी राहत

आज से गाड़ियां सस्ती, 55 हजार में बाइक और 3.50 लाख में कार; जीएसटी कटौती से बड़ी राहत

22 सितंबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Business Desk: देशभर में आज से गाड़ियों की खरीद-बिक्री के नियम बदल गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले से नए जीएसटी ढांचे का ऐलान किया था, जो अब लागू हो गया है। इस सुधार का सबसे बड़ा असर ऑटोमोबाइल सेक्टर पर पड़ा है। कार और बाइक दोनों की कीमतों में बड़ी कटौती हुई है, जिससे आम आदमी के लिए वाहन खरीदना आसान हो गया है।
नए नियमों के अनुसार, अब सिर्फ दो जीएसटी स्लैब रह गए हैं—5% और 18%। वहीं, लक्जरी और हानिकारक वस्तुओं पर 40% टैक्स लगाया जाएगा। सबसे बड़ा फायदा छोटे इंजन वाली गाड़ियों को हुआ है। 4 मीटर से छोटी और 1200 सीसी से कम पेट्रोल इंजन या 1500 सीसी से कम डीजल इंजन वाली कारों पर जीएसटी 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है।
प्रमुख कंपनियों के नए दाम:
  • मारुति सुजुकी: कारों पर 1.29 लाख रुपये तक की छूट, S-Presso अब सिर्फ 3.49 लाख रुपये से शुरू।
  • महिंद्रा: XUV3XO की कीमत 1.56 लाख रुपये घटी, थार भी 1.35 लाख रुपये तक सस्ती।
  • टाटा मोटर्स: टिएगो अब 4.57 लाख रुपये से, नेक्सॉन पर 1.55 लाख रुपये की बचत।
  • हुंडई: कारों पर 2.40 लाख रुपये तक की छूट, क्रेटा और ग्रैंड i10 भी सस्ते।
दोपहिया वाहनों में कटौती:
  • हीरो मोटोकॉर्प: HF डिलक्स अब 54,933 रुपये, स्प्लेंडर प्लस 6,820 रुपये सस्ती।
  • बजाज: बाइक्स पर 20,000 रुपये तक की छूट, CT 110X अब 61,061 रुपये।
  • यामाहा: मशहूर R15 अब 15,761 रुपये कम कीमत पर, नई शुरुआती कीमत 1.74 लाख।
350 सीसी से कम इंजन वाले टू-व्हीलर सस्ते हुए हैं, जबकि 350 सीसी से ऊपर वाली बाइक्स पर 40% जीएसटी लागू होगा, जिससे उनकी कीमत बढ़ेगी।
विशेषज्ञों का मानना है कि इस फैसले से न सिर्फ ग्राहकों को राहत मिलेगी, बल्कि गाड़ियों की बिक्री में आई गिरावट भी थम जाएगी। सरकार ने इसे “जीएसटी बचत उत्सव” बताया है, जिससे उपभोक्ताओं की जेब पर बोझ घटेगा और बाजार में रौनक लौटेगी।