इंग्लैंड में वैभव सूर्यवंशी की बड़ी कमाई, टॉप 11 खिलाड़ियों में शामिल होकर बने मालामाल

16 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर

Sports Desk: इंग्लैंड दौरे पर वैभव सूर्यवंशी की शानदार कमाई, हर मैच में रहे प्लेइंग XI का हिस्सा                14 साल के क्रिकेट फैन हों या जूनियर क्रिकेट को फॉलो करने वाले कोई भी शख्स, सभी जानना चाहते हैं कि भारत के युवा बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी इंग्लैंड में कैसा प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्हें इसके बदले कितनी कमाई हो रही है। तो चलिए जानते हैं इस युवा क्रिकेटर की कमाई से जुड़ी अहम बातें।

वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड में सिर्फ रनों की बरसात नहीं की है, बल्कि अच्छी-खासी कमाई भी की है। इसकी वजह है—हर मुकाबले में भारत की अंडर-19 टीम की प्लेइंग इलेवन में उनका शामिल रहना।

मैच फीस से हुई कमाई
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के नियमों के मुताबिक, अंडर-19 टीम के उन खिलाड़ियों को जो प्लेइंग XI में शामिल होते हैं, हर मैच के लिए ₹20,000 की फीस दी जाती है। वैभव सूर्यवंशी इंग्लैंड दौरे पर अब तक सभी वनडे और टेस्ट मैचों में भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे हैं।

अब तक कितनी कमाई हुई?
5 वनडे मैच: ₹20,000 प्रति मैच के हिसाब से कुल ₹1,00,000

पहला चार दिवसीय टेस्ट मैच: ₹20,000 × 4 दिन = ₹80,000

कुल कमाई अब तक: ₹1,80,000 सिर्फ मैच फीस से

और बढ़ेगी कमाई
भारत और इंग्लैंड की अंडर-19 टीमों के बीच दूसरा चार दिवसीय टेस्ट अभी बाकी है। अगर वैभव सूर्यवंशी इस मैच में भी प्लेइंग इलेवन में रहते हैं (जिसकी पूरी उम्मीद है), तो उनकी कमाई में ₹80,000 और जुड़ सकते हैं। इस तरह इंग्लैंड दौरे पर उनकी कुल कमाई ₹2.6 लाख तक पहुंच सकती है।

प्रदर्शन के साथ कमाई भी दमदार
वैभव सूर्यवंशी का इंग्लैंड में अब तक का प्रदर्शन शानदार रहा है। वह न केवल रन बना रहे हैं, बल्कि अपनी काबिलियत के दम पर प्लेइंग इलेवन में लगातार जगह बना रहे हैं, जिससे उनकी कमाई भी लगातार बढ़ रही है। यकीनन, यह अनुभव उन्हें भविष्य में और मजबूत बनाएगा—चाहे वो खेल के मैदान में हो या मैदान के बाहर।