आम आदमी क्लीनिकों में शुरू हुआ रेबीज से बचाव हेतु टीकाकरण – लोगों को किया गया जागरूक

जिला जनसंपर्क कार्यालय, फिरोज़पुर
फिरोज़पुर, 23 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
 
Health Desk: सिविल सर्जन डॉ. राजविंदर कौर के दिशा-निर्देशों के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा आम आदमी क्लीनिक खाई फेमे के परिसर में रेबीज (हलकाअ) रोग के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से एक सेमिनार का आयोजन किया गया।

सेमिनार के दौरान वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजू चौहान ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि जिले के सभी आम आदमी क्लीनिकों में रेबीज के खिलाफ टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह बीमारी सिर्फ कुत्ते के काटने से नहीं, बल्कि बिल्ली या अन्य संक्रमित जानवरों के काटने या उनकी लार के संपर्क में आने से भी हो सकती है। यह एक अत्यंत गंभीर और जानलेवा वायरस जनित रोग है।

डॉ. चौहान ने कहा कि देश में हर साल हजारों लोग रेबीज के कारण अपनी जान गंवा देते हैं और इससे बचाव के लिए समय पर टीकाकरण ही एकमात्र उपाय है।

डिप्टी मास मीडिया अफसर अंकुश भंडारी ने बताया कि रेबीज एक ऐसा वायरस संक्रमण है, जो आमतौर पर संक्रमित जानवरों के काटने से फैलता है। कई बार यह बीमारी पालतू जानवर के चाटने या लार के संपर्क में आने से भी फैल सकती है। चूंकि इसके लक्षण देर से सामने आते हैं, इसलिए समय पर इलाज न होने की स्थिति में यह रोग जानलेवा सिद्ध हो सकता है।

उन्होंने लोगों से अपील की कि जिनके घरों में पालतू कुत्ते हैं, वे उनका समय-समय पर टीकाकरण अवश्य करवाएं ताकि किसी के काटने की स्थिति में बीमारी से बचाव हो सके।

उन्होंने कहा कि रेबीज के लगभग 99% मामले केवल कुत्तों के काटने से संबंधित होते हैं और इसके इलाज के लिए एंटी रेबीज वैक्सीन मुफ्त लगाई जाती है। यदि किसी को कुत्ता काट ले, तो सबसे पहले घाव को बहते पानी और साबुन से कम से कम 15 मिनट तक धोएं। इसके बाद नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर डॉक्टर की सलाह के अनुसार तुरंत एंटी रेबीज वैक्सीन लगवाना बेहद जरूरी होता है।

इस अवसर पर डॉ. पूनम जिंदल, डॉ. रवनीत कौर, करमजीत कौर (LHV), अमरजीत, दर्शन बहु-कार्यकारी कर्मचारी सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।