Hindi English Punjabi

Vacancy for Associate Content Writers in Physics Wallah, 1 year experience required, work from home job | प्राइवेट नौकरी: Physics Wallah में एसोसिएट कंटेंट राइटर्स की वैकेंसी; 1 साल का एक्सपीरियंस जरूरी, वर्क फ्रॉम होम जॉब

23
  • Hindi News
  • Career
  • Vacancy For Associate Content Writers In Physics Wallah, 1 Year Experience Required, Work From Home Job

4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

एडटेक कंपनी, Physics Wallah ने कंटेंट राइटर्स के पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। ये वैकेंसी एसोसिएट पोजिशन पर है। इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट के ऊपर रियल टाइम एग्जाम रिलेटेड न्यूज तैयार करने की जिम्मेदारी होगी। ये एक वर्क फ्रॉम होम जॉब है।

रोल और रिस्पॉन्सिबिलिटी :

  • सर्च इंजन के लिए कंटेंट को ऑप्टिमाइज करने के लिए की-वर्ड रिसर्च करना।
  • एजुकेशन, एग्जाम्स और एडमिशन प्रॉसेस से जुड़े विषयों पर अच्छी तरह SEO-फ्रेंडली आर्टिकल लिखना।
  • कॉम्पिटीशन एग्जाम्स से जुड़ी रियल-टाइम अपडेट और न्यूज कवर करना।
  • विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स के लिए जानकारीपूर्ण कंटेंट तैयार करना।
  • कंटेंट की एक्युरेसी बनाए रखना और इंडस्ट्री के स्टैंडर्ड को फॉलो करना।

क्वालिफिकेशन:

  • कैंडिडेट को ग्रेजुएट होना चाहिए।

एक्सपीरियंस:

  • कैंडिडेट के पास कंटेंट राइटिंग में 1 साल का एक्सपीरियंस होना चाहिए।

जरूरी स्किल:

  • कैंडिडेट को हिंदी और इंग्लिश दोनों में प्रोफिशिएंट होना चाहिए।
  • SEO की बेसिक अंडरस्टैंडिंग होनी चाहिए।
  • गूगल टूल्स और एडॉबी एक्रोबैट का नॉलेज होना चाहिए।
  • अच्छी कम्युनिकेशन और कोलैबोरेशन स्किल्स होनी चाहिए।

सैलरी स्ट्रक्चर:

  • अलग-अलग सेक्‍टर्स की जॉब सैलरी बताने वाली वेबसाइट एम्बीशन बॉक्स (AmbitionBox) के मुताबिक, PW में कंटेंट राइटर की सलाना एवरेज सैलरी 4 लाख रुपए तक हो सकती है।

ऐसे करने अप्लाई:

  • कैंडिडेट्स anam.1@pw.live पर अपना अपडेटेड CV मेल करके इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

जॉब लोकेशन:

  • ये एक वर्क फ्रॉम होम जॉब है।

कंपनी के बारे में:

  • Physics Wallah Private Limited (आमतौर पर Physics Wallah या PW के नाम से जाना जाता है) एक इंडियन मल्टीनेशनल एजुकेशनल टेक्नेलॉजी कंपनी है। इसका हेडक्वार्टर नोएडा, उत्तर प्रदेश में है। इसकी स्थापना अलख पांडे और प्रतीक माहेश्वरी ने साल 2020 में की थी।

ये खबर भी पढ़ें…

प्राइवेट नौकरी: Drishti IAS ने कंटेंट राइटर की पोस्ट पर वैकेंसी निकाली; फ्रेशर्स के लिए मौका, जॉब लोकेशन दिल्ली

सिविल सर्विस एग्जाम प्रिपरेशन इंस्टीट्यूट Drishti IAS ने कंटेंट राइटर की पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स को UPSC एग्जाम के प्रिपरेशन के लिए कंटेंट बनाना होगा। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…