Hindi English Punjabi

उत्तरकाशी हेलीकॉप्टर हादसा: 5 की मौ*त

9

08 मई, 2025 Fact Recorder

उत्तरकाशी हेलीकॉप्टर हादसा: गंगोत्री जा रहा हेलीकॉप्टर क्रैश, 5 श्रद्धालुओं की मौ*त, 1 गंभीर रूप से घायल

उत्तराखंड के उत्तरकाशी ज़िले में गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। सुबह करीब 9 बजे गंगानी के पास एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हेलीकॉप्टर चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को लेकर गंगोत्री जा रहा था। हादसे में छह लोगों की मौ*त हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। गढ़वाल मंडलायुक्त विनय शंकर पांडे ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि राहत और बचाव दल मौके पर पहुंच चुके हैं। हेलीकॉप्टर एक निजी कंपनी एयरोट्रांस का था और इसमें सात लोग सवार थे। यह हेलीकॉप्टर देहरादून के सहस्त्रधारा हेलीपैड से उड़ान भरकर पहले यमुनोत्री के खरसाली हेलीपैड पहुंचा और वहां से गंगोत्री के लिए रवाना हुआ था। हरसिल हेलीपैड की ओर जाते समय यह उत्तरकाशी के गंगानी क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। स्थानीय पुलिस और प्रशासन मौके पर तैनात हैं। बताया गया है कि घायलों को एयरलिफ्ट कर एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर एकत्र हो गए।