Hindi English Punjabi

उत्तराखंड का मौसम पहाड़ों में बदल जाएगा आज मैदानों में राहत की संभावना कम तापमान अद्यतन हैl

10

8/April/2025 Fact Recorder

अप्रैल के शुरुआती दिनों से गर्मी की तपिश मैदान से लेकर पहाड़ तक लोगों को परेशान करने लगी है। हालांकि, मंगलवार को प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में मौसम बदलने की संभावना है, लेकिन मैदानी इलाकों में राहत के आसार कम हैं।मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है, जबकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। आने वाले दिनों की बात करें तो पर्वतीय इलाकों में 11 अप्रैल तक मौसम बिगड़ने के आसार हैं।

हवाएं चलने का अलर्ट जारी प्रदेशभर के अधिकतर हिस्से में बिजली चमकने के साथ कुछ इलाकों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया गया है। सोमवार के आंकड़ों पर नजर डालें तो दून का अधिकतम तापमान 35 के पार रहा। इसके चलते रात के न्यूनतम तापमान में भी इजाफा देखने को मिला।यहां दिन का तापमान सामान्य से पांच डिग्री बढ़ोतरी के साथ 35.9 और रात का न्यूनतम तापमान भी दो डिग्री इजाफे के साथ 18.2 डिग्री रहा। ऐसा ही हाल प्रदेश के अन्य इलाकों का भी रहा। पंतनगर और मुक्तेश्वर में दिन का तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक रहा। जबकि, मुक्तेश्वर और नई टिहरी में रात का न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री ज्यादा रहा।