उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा बोर्ड 2025 परिणाम जारी कियाl

18/April/2025 Fact Recorder

उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित वर्ष 2024-25 की बोर्ड परीक्षा में जयदयाल अग्रवाल संस्कृत विद्यालय के छात्रों ने परचम लहराया है। विद्यालय के होनहार छात्र अभिषेक मंमगाई ने संस्कृत बोर्ड की उत्तर मध्यमा द्वितीय वर्ष (12) में प्रदेश की मेरिट सूची में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया है।

इसी विद्यालय से पूर्व मध्यमा द्वितीय वर्ष (10) में अनुराग डिमरी पुत्र संजीव डिमरी ने प्रदेश की मेरिट सूची में 85.6 प्रतिशत अंकों के साथ पंचम स्थान एवं अनुराग डिमरी पुत्र प्रकाश चंद्र डिमरी ने 85.2 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश की मेरिट सूची में छठवां स्थान प्राप्त किया।

छात्रों की सफलता पर प्रधानाचार्य जगदशी प्रसाद सकलानी, प्रबंधक हरीश अग्रवाल, शिक्षक द्वारिका प्रसाद कपरवाण, गिरीश चंद्र डिमरी, सुनील प्रसाद फोदणी, नरेश दत्त पेटवाल, मुकेश पंत, हरीश कृष्ण पैन्यूली, दीपक राज नौटियाल, संगीता भट्ट, दीपक पालीवाल आदि ने सफल छात्रों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।