21 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
National Desk: उत्तराखंड: 9वीं के छात्र ने शिक्षक पर चलाई गो*ली, लंच बॉक्स में छिपाकर लाया था तमंचा
उत्तराखंड के एक स्कूल में सनसनीखेज वारदात हुई। कक्षा 9 के एक छात्र ने अपने शिक्षक को गो*ली मार दी। पुलिस के मुताबिक, छात्र तमंचा लंच बॉक्स में छिपाकर स्कूल लाया था। घटना के बाद स्कूल में अफरातफरी फैल गई। घायल शिक्षक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि छात्र ने यह कदम क्यों उठाया।