US: एआई की मदद से महिला ने जीती 1.25 करोड़ की लॉटरी, जानें कैसे खर्च करेगी रकम

US: एआई की मदद से महिला ने जीती 1.25 करोड़ की लॉटरी, जानें कैसे खर्च करेगी रकम

22 सितंबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Internatinoal Desk: US वर्जीनिया: महिला ने एआई की मदद से जीती 1.25 करोड़ की लॉटरी, पूरी रकम दान कर रचा उदाहरण

वर्जीनिया (अमेरिका) की कैरी एडवर्ड्स ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटजीपीटी से मिले नंबरों की मदद से 1.25 करोड़ रुपये की लॉटरी जीती। खास बात यह रही कि उन्होंने पूरी इनामी राशि दान करने का फैसला किया।

कैरी ने यह रकम तीन संस्थाओं को दी—पहली एसोसिएशन फॉर फ्रंटोटेम्पोरल डिजेनरेशन, जो उनके पति की बीमारी पर शोध कर रही है; दूसरी शलोम फार्म्स, जो जैविक खेती और भूख मिटाने के लिए काम करता है; और तीसरी नेवी-मरीन कॉर्प्स रिलीफ सोसायटी, जिससे उनके पिता बतौर फाइटर पायलट जुड़े थे।

उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि लॉटरी जीतते ही उन्हें एहसास हुआ कि यह धन दूसरों की मदद में लगाना चाहिए। उनका मानना है कि जब किसी को जीवन में कुछ अच्छा मिले तो उसे समाज के साथ साझा करना चाहिए।