बांग्लादेश के चटगांव में बढ़ी अमेरिकी सैन्य हलचल, भारत की चिंता हुई तेज

बांग्लादेश के चटगांव में बढ़ी अमेरिकी सैन्य हलचल, भारत की चिंता हुई तेज

17 सितंबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

International Desk: बांग्लादेश के चटगांव में अमेरिकी सैन्य गतिविधि से भारत की बढ़ी चिंता            अमेरिकी वायु सेना का एक C-130J सुपर हरक्यूलिस परिवहन विमान हाल ही में बांग्लादेश के शाह अमानत अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, चटगांव पर उतरा। यह कदम ‘ऑपरेशन पैसिफिक एंजेल 25-3’ अभ्यास के दौरान उठाया गया, जिसे अमेरिका, बांग्लादेश और श्रीलंका की वायु सेनाएं संयुक्त रूप से 15 से 18 सितंबर तक आयोजित कर रही हैं।

भारत और म्यांमार की सीमाओं के नजदीक स्थित चटगांव क्षेत्र में अमेरिकी सैन्य गतिविधियां भारत के लिए चिंता का विषय मानी जा रही हैं। इस क्षेत्र में अमेरिकी उपस्थिति न सिर्फ बांग्लादेश बल्कि व्यापक भू-राजनीतिक परिदृश्य को प्रभावित कर सकती है।

सूत्रों के अनुसार, म्यांमार में चल रहे विद्रोह के बीच गैर-क्षेत्रीय ताकतें सक्रिय हैं और अमेरिका व चीन दोनों ही म्यांमार के विद्रोहियों को अपने पक्ष में करने की कोशिश कर रहे हैं। माना जा रहा है कि अमेरिकी विमान की मौजूदगी महज संयोग नहीं है, बल्कि रणनीतिक गतिविधियों का हिस्सा है।

कुछ समय पहले भी अमेरिका और बांग्लादेश ने चटगांव में ‘पैसिफिक एंजेल-25’ और ‘टाइगर लाइटनिंग-2025’ नामक द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास किए थे। मौजूदा घटनाक्रम भारत के लिए सुरक्षा और रणनीतिक दृष्टिकोण से गंभीर महत्व रखता है।