06 नवंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
International Desk: डोनाल्ड ट्रंप का दावा: ‘मेरी चेतावनी से भारत-पाकिस्तान में युद्ध टला, आठ विमान गिराए गए’
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच मई में जो शांति कायम हुई, वह उनकी सख्त चेतावनी का नतीजा थी। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने दोनों देशों को धमकी दी थी कि अगर वे युद्ध जारी रखते हैं तो अमेरिका उनके साथ किसी भी तरह का व्यापारिक समझौता नहीं करेगा।
मियामी में ‘अमेरिका बिजनेस फोरम’ को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा, “मैं दोनों देशों के साथ व्यापार वार्ता में था, तभी खबर आई कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध छिड़ गया है—पांच, फिर सात और अब आठ विमान गिराए गए। तब मैंने कहा, अगर तुम लोग लड़ाई कर रहे हो, तो मैं तुमसे कोई व्यापार नहीं करूंगा।”
ट्रंप ने मजाकिया लहजे में कहा, “यह सब टैरिफ की वजह से हुआ। अगर टैरिफ नहीं होते, तो यह शांति भी नहीं होती।” उन्होंने दावा किया कि अगले ही दिन उन्हें फोन आया कि दोनों देशों ने युद्धविराम पर सहमति बना ली है।
यह पहली बार नहीं है जब ट्रंप ने यह दावा किया हो। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मई से अब तक वह 60 से ज्यादा बार यह दोहरा चुके हैं कि भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष को उन्होंने टैरिफ नीति के जरिए रोका।
हालांकि, भारत ने हमेशा किसी तीसरे देश की मध्यस्थता को सिरे से खारिज किया है। भारत का कहना है कि पाकिस्तान के साथ सभी मुद्दे द्विपक्षीय हैं और किसी बाहरी हस्तक्षेप की जरूरत नहीं है।
बताया जा रहा है कि 7 मई को भारत ने “ऑपरेशन सिंदूर” शुरू किया था, जो पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादी ढांचों को निशाना बनाने के लिए चलाया गया। यह कदम 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में उठाया गया था, जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे। चार दिन तक चली कार्रवाई के बाद 10 मई को दोनों देशों के बीच संघर्षविराम पर सहमति बनी।
अपने भाषण में ट्रंप ने यह भी कहा कि उन्होंने “कोसोवो-सेर्बिया, कांगो-रवांडा, इस्राइल-ईरान, मिस्र-इथियोपिया, आर्मेनिया-अजरबैजान और कंबोडिया-थाईलैंड” के बीच दशकों पुराने युद्ध खत्म कराए। ट्रंप के अनुसार, “अमेरिका ताकत के जरिए शांति ला रहा है, और अब कोई देश हमसे उलझना नहीं चाहता।”
उन्होंने चीन, जापान और मलयेशिया के साथ हालिया व्यापारिक समझौतों का भी जिक्र करते हुए कहा कि ये सौदे सभी देशों के लिए फायदेमंद हैं।













