यूपीएससी ने डीजीपी पैनल किया रद्द, कार्यवाहक डीजीपी ओपी सिंह 31 दिसंबर तक ही पद पर

यूपीएससी ने डीजीपी पैनल किया रद्द, कार्यवाहक डीजीपी ओपी सिंह 31 दिसंबर तक ही पद पर

09 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Haryana Desk:  राज्य सरकार द्वारा नए डीजीपी की नियुक्ति के लिए भेजा गया पैनल यूपीएससी ने वापस लौटा दिया है। आयोग का कहना है कि डीजीपी का पद फिलहाल रिक्त नहीं है, क्योंकि मौजूदा डीजीपी शत्रुजीत सिंह कपूर अवकाश पर हैं और उनकी गैरमौजूदगी में डीजी रैंक के आईपीएस अधिकारी ओपी सिंह को कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त किया गया है। ओपी सिंह 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं, इसलिए सरकार ने नए डीजीपी की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की थी।

सरकार ने जो पैनल भेजा था, उसमें शत्रुजीत सिंह कपूर, संजीव कुमार जैन, अजय सिंघल, आलोक मित्तल और अरशिंद्र सिंह चावला के नाम शामिल थे। वहीं, ओपी सिंह को रिटायरमेंट के बाद सेवा विस्तार देने का प्रस्ताव केंद्र ने स्वीकार नहीं किया। माना जा रहा है कि अजय सिंघल या आलोक मित्तल में से किसी एक को नया डीजीपी बनाया जा सकता है, क्योंकि हाल ही में दोनों अधिकारियों के तबादले भी हुए हैं।