Hindi English Punjabi

UP: शराब पिलाकर सीने पर बैठी पत्नी, प्रेमी ने पकड़े हाथ-पैर…फिर दोस्त ने घोंट दिया गला, इस वजह से खाता था दवा

Kanpur Murder News:  कानपुर के बिठूर थाना क्षेत्र में मेले में झूला लगाने वाले युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए उसकी पत्नी शबाना और पत्नी के प्रेमी रेहान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वारदात में शामिल रेहान के साथी विकास को भी पुलिस ने गुरुवार शाम पकड़ लिया। पुलिस उसे कानपुर लाकर पूछताछ करने के बाद शुक्रवार को कोर्ट में पेश करेगी।

एडीसीपी पश्चिम विजयेंद्र द्विवेदी के मुताबिक पूछताछ में शबाना ने बताया कि आबिद की झूले से गिरने की वजह से रीढ़ की हड्डी टूट गई थी। इसलिए वह दवा खाता था। इस बीच उसने अपनी उम्र से 20 साल छोटे रेहान उर्फ तालिब से इंस्टाग्राम से दोस्ती कर ली। एक दूसरे से फोन से बात करने के दौरान नजदीकियां बढ़ीं। उनके प्यार में आबिद रोड़ा बन रहा था।

दो महीने पहले रची थी साजिश
इस वजह से प्रेमी के साथ मिलकर दो महीने पहले पति की हत्या की साजिश रची थी। शबाना ने रेहान से फोन पर ही पति को लेकर बात की। दिल्ली में रहकर ऑटो चलाने वाला रेहान 17 जनवरी को कानपुर आ गया और घंटाघर स्थित रॉयल होटल में विकास के साथ रुका। विकास को नया ऑटो खरीदना था, इसलिए वह वारदात में शामिल हो गया।

रेहान को दिए थे 20,000 रुपये
रेहान और विकास के कानपुर पहुंचने पर 18 जनवरी की सुबह शबाना दोनों से होटल जाकर मिली। वहां उसने रेहान को 20,000 रुपये दिए। रेहान ने इसमें से 10 हजार रुपये विकास को दिए थे। इसके बाद घर आई और पति को शराब पिलाकर सोने के लिए कह दिया। उसके सोने के बाद रात करीब एक बजे खुद दरवाजा खोला।
15 से 20 मिनट में आबिद ने तोड़ दिया दम
रेहान और विकास को घर के अंदर दाखिल होने में मदद की। फिर सोते में ही वह पति के सीने पर बैठ गई और उसका सिर पकड़ लिया। रेहान ने उसके हाथ-पैर पकड़े जबकि विकास ने आबिद का गला दबा दिया। 15 से 20 मिनट में आबिद ने दम तोड़ दिया । इसके बाद रेहान और विकास चले गए। अगले दिन सुबह शबाना ने रोने पीटने का नाटक शुरू कर दिया।
पंजाब में रहता है रेहान का परिवार
मूल रूप से उन्नाव के बांगरमऊ का रहने वाला रेहान का परिवार पंजाब में रहता है। उसके पिता और दो भाई घरों में खाना बनाकर परिवार का गुजर बसर करते थे। वहीं, वारदात में शामिल गला दबाकर हत्या करने वाला विकास बदायूं के ककराला गोविंदपुर स्थित धोबी मोहल्ला का रहने वाला है
ये था पूरा मामला
बिठूर के ध्रुवनगर में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी थी। उसने हत्या को ओवरडोज से मौत साबित करने के लिए पति की पैंट की जेब में आठ शक्तिवर्धक दवाओं के रैपर रख दिए थे, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या करने की पुष्टि हुई। मृतक के साले ने बहन और उसके प्रेमी के खिलाफ हत्या और साजिश रचने की धारा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पेंट की जेब से दवा की गोली के रैपर मिले थे
औरैया के दिबियापुर निवासी आदिब (44) पिछले 20 साल से बिठूर के ध्रुवनगर में मकान बनवाकर पत्नी शबाना और बेटे के साथ रहते थे। वह मेलों में झूला लगाने का काम करते थे। शनिवार को उनकी संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। जांच के दौरान पुलिस को आदिब की पेंट की जेब से शक्तिवर्धक दवा की गोली के खाली रैपर मिले थे।
साले की तहरीर पर पत्नी और उसके प्रेमी  के खिलाफ रिपोर्ट
मृतक की पत्नी ने ओवरडोज से पति की मौत होने की जानकारी पुलिस को दी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर आदिब की हत्या की पुष्टि हुई थी। पुलिस ने मृतक के साले सलीम की तहरीर पर पत्नी शबाना और उसके प्रेमी रेहान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। बुधवार देर रात शबाना को गिरफ्तार कर लिया था।
वारदात की रात भी घर में मौजूद था प्रेमी
सलीम ने बताया कि बहनोई की आकस्मिक मौत की वह वजह तलाश रहे थे। इस बीच उसे बहन के प्रेमी रेहान के बारे में जानकारी मिली, जो अक्सर उसके घर पर आता रहता था। बहनोई जब इसका विरोध करते थे तो दोनों में कहासुनी होती थी। वारदात की रात भी रेहान बहनोई के घर पहुंचा था, जहां कहासुनी के बाद बहन ने रेहान संग मिलकर आबिद की गला दबाकर हत्या कर दी।
पति की हत्या के बाद भाई को दी सूचना
सलीम ने बताया कि बहनोई की मौत के बाद शबाना ने उन्हें कॉल कर शक्तिवर्धक गोली की ओवरडोज लेने से मौत की सूचना दी थी। जब वह बहनोई के घर पहुंचे, तो आबिद के गले में चोट के निशान देखकर शक हुआ। उसने बहन से पूछा, तो वह इधर-उधर की बात करने लगी।