23 जून 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
National Desk: सीएम योगी ने जनता दर्शन में सुनीं लोगों की समस्याएं, कहा— हर पीड़ित के साथ है सरकार, बच्चों को दिया दुलार और चॉकलेट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर जनता दर्शन का आयोजन किया। इस दौरान प्रदेश भर से आए करीब 65 से अधिक पीड़ितों से उन्होंने सीधी मुलाकात की। सीएम योगी ने हर व्यक्ति के पास स्वयं जाकर उनकी समस्याएं सुनीं, प्रार्थना पत्र लिए और भरोसा दिलाया कि सरकार हर परिस्थिति में उनके साथ खड़ी है।
नागरिकों की सेवा और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता: सीएम योगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की पहली प्राथमिकता नागरिकों की सेवा, सुरक्षा और सम्मान है। बीते आठ वर्षों से सरकार इसी सोच के साथ कार्य कर रही है।
अधिकारियों को सख्त निर्देश: त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई हो
जनता दर्शन में आए आवेदनों में पुलिस, राजस्व, चिकित्सा, शिक्षा, आवास, आंगनबाड़ी और भूमि विवादों से संबंधित मुद्दे प्रमुख रहे। सीएम योगी ने हर मामले में सम्बंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए और स्पष्ट किया कि “हीलाहवाली बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।” उन्होंने कहा कि हर आवेदन का त्वरित और संतोषजनक समाधान सुनिश्चित किया जाए, ताकि पीड़ितों को न्याय मिल सके।
बच्चों से बातचीत, दी चॉकलेट और आशीर्वाद
जनता दर्शन में बच्चों की उपस्थिति को देखकर मुख्यमंत्री ने विशेष स्नेह जताया। उन्होंने बच्चों से उनकी पढ़ाई और रुचियों के बारे में बातचीत की और उन्हें चॉकलेट व टॉफी दी। साथ ही उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें आशीर्वाद भी दिया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता और आम जनता से सीधे संवाद का तरीका लोगों के बीच सराहना का विषय बना रहा।