11 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
National Desk: श्रावस्ती में ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से दंपती और दो बच्चों की मौ*त, दो घायल उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में सोमवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में दंपती और दो मासूम बच्चों की मौके पर ही मौ*त हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। हादसा हरदत्त नगर गिरंट थाना क्षेत्र के हरबंसपुर के पास बदला चौराहा-शंकरपुर मार्ग पर हुआ, जब एक ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि चारों की मौके पर ही जान चली गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मृ*तकों की पहचान कराने की कोशिश जारी है।