मंडी में 3 अगस्त को आयोजित होगी संघ लोक सेवा आयोग की सीएपीएफ परीक्षा

Union Public Service Commission CAPF exam will be मंडी में 3 अगस्त को आयोजित होगी संघ लोक सेवा आयोग की सीएपीएफ परीक्षाheld on August 3 in Mandi

Mandi,01 August 2025 Fact Recorder

Himachal Desk: जिला मुख्यालय मंडी में 3 अगस्त  (रविवार) को संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेज (सीएपीएफ) परीक्षा – 2025 का आयोजन किया जा रहा है। अतिरिक्त उपायुक्त मंडी गुरसिमर सिंह ने बताया कि यह परीक्षा मंडी शहर के दो परीक्षा केंद्रों, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (गर्ल्स) मंडी तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बॉयज) मंडी में आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा दो सत्रों में संपन्न होगी। पहले सत्र की परीक्षा प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक और दूसरे सत्र की  दोपहर 2:00 बजे से  सायं 5:00 बजे तक आयोजित होगी । इस परीक्षा में कुल 421 परीक्षार्थी भाग लेंगे।

एडीसी गुरसिमर सिंह ने सभी परीक्षार्थियों से आग्रह किया है कि वे निर्धारित समय से पहले परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना सुनिश्चित करें, क्योंकि परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पूर्व केंद्र के द्वार बंद कर दिए जाएंगे। इसके पश्चात किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बिना ई-एडमिट कार्ड के किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।