22 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
National Desk: केंद्रीय खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे ने स्पष्ट किया है कि पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय खेल संबंध न रखना सरकार का सही और आवश्यक निर्णय है। उन्होंने कहा कि भारत के लिए देशहित सर्वोपरि है और किसी भी ऐसे कदम को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, जिससे नागरिकों की भावनाएं आहत हों।
खडसे ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा, “हम खेलों को प्रोत्साहित करना चाहते हैं, लेकिन देश सबसे पहले आता है। मौजूदा हालात, खासकर ऑपरेशन सिंदूर के बाद, पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय टूर्नामेंट की अनुमति देना उचित नहीं है। हमारे लिए देश और उसके लोग पहले हैं, इसलिए यह फैसला बिल्कुल सही है।”
उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत सरकार केवल बहुपक्षीय प्रतियोगिताओं में पाकिस्तानी खिलाड़ियों की भागीदारी की अनुमति देती है, जबकि द्विपक्षीय मुकाबलों पर प्रतिबंध जारी रहेगा।
रक्षा खडसे श्रीनगर में डल झील पर शुरू हुए खेलो इंडिया वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल के उद्घाटन के लिए पहुंची थीं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में देश की ‘वाटर स्पोर्ट्स राजधानी’ बनने की पूरी क्षमता है।
क्या आप चाहेंगे कि मैं इसका छोटा और प्रभावी प्रेस रिलीज़ वर्ज़न भी तैयार कर दूं? या सोशल मीडिया पोस्ट (ट्विटर/फेसबुक) के लिए संक्षिप्त हेडलाइन?