कैबिनेट मंत्री हरजोत बैंस नशा मुक्ति मोर्चों में लेंगे भाग
श्री आनंदपुर साहिब,14 मई, 2025 Fact Recorder
पंजाब सरकार द्वारा नशे के खिलाफ युद्ध अभियान के तहत गांवों और शहरों में नशे को खत्म करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में 16 मई से श्री आनंदपुर साहिब हलके के गांवों में नशा मुक्ति मोर्चे लगाए जाएंगे, जिनमें पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री हरजोत सिंह बैंस भाग लेंगे।
यह जानकारी श्री आनंदपुर साहिब के उपमंडल मजिस्ट्रेट जसप्रीत सिंह ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि
16 मई को शाम 5 बजे गंभीरपुर अपर और गंभीरपुर लोअर में,
21 मई को शाम 5 बजे गांव ढेड़, 6 बजे गांव महैण और गांव खमेड़ा में नशा मुक्ति मोर्चे आयोजित किए जाएंगे।
इसके अलावा 23 मई को शाम 6 बजे गांव बासोवाल में नशा मुक्ति मोर्चा लगाया जाएगा।
इन कार्यक्रमों में गांवों के पंच, सरपंच, और विलेज डिफेंस कमेटियों के सदस्य भी शामिल होंगे।