Umran Malik Ruled Out of IPL 2025 Due to Injury, KKR Signs Chetan Sakariya as Replacement | IPL के पूरे सीजन से उमरान मलिक बाहर: कोलकाता ने चेतन सकारिया को किया शामिल; पहले नेट बॉलर के तौर पर शामिल थे

3 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

तेज गेंदबाज उमरान मलिक IPL-2025 के पूरे सीजन से चोट की वजह से बाहर हो गए हैं। लीग का यह सीजन 22 मार्च से शुरू होकर 25 मई तक चलेगा। कोलकाता नाइट राइडर्स ने उनकी जगह लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर चेतन सकारिया को टीम में शामिल किया गया है।

चेतन सकारिया भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं। सकारिया ने एक वनडे और दो टी-20 इंटरनेशनल मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। वह 19 IPL मैच भी खेले हैं, जिनमें उन्होंने 20 विकेट लिए हैं। सकारिया को 75 लाख रुपए में टीम में शामिल किया है।

नेट गेंदबाज के तौर पर KKR से जुड़े थे चेतन सकारिया चेतन सकारिया को IPL-2025 के मेगा ऑक्शन में कोई भी खरीददार नहीं मिला था। इसके बाद सकारिया कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में बतौर नेट गेंदबाज शामिल हुए थे। अब KKR ने उन्हें उमरान मलिक के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल कर लिया।

IPL-2025 का पहला मैच खेलेगी KKR IPL का यह 18वां सीजन है, जो मार्च 22 से खेला जाना है। इस सीजन का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाना है। यह मैच KKR के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। इस सीजन KKR की कमान अजिंक्य रहाणे को सौंपी गई है।

—————————-

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

भारत-पाकिस्तान की क्रिकेट राइवलरी पर बोले मोदी:खेलों को बदनाम होते नहीं देखना चाहता, बेहतर कौन इसका जवाब पिछले मैच के नतीजे में है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट राइवलरी पर बात की है। उन्होंने रविवार को लेक्स फ्रिडमैन के साथ एक इंटरव्यू में कहा- ‘मैं कभी खेलों को बदनाम होते नहीं देखना चाहता हूं।’ पूरी खबर

खबरें और भी हैं…