03 जनवरी, 2026 फैक्ट रिकॉर्डर
Education Desk: डेटा एनालिटिक्स और इनोवेशन में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए शानदार अवसर है. यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने UIDAI डेटा हैकाथॉन 2026 की घोषणा कर दी है. इस हैकाथॉन में 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके छात्र हिस्सा ले सकते हैं. प्रतियोगिता पूरी तरह ऑनलाइन होगी और विजेताओं को 2 लाख रुपये तक का नकद पुरस्कार दिया जाएगा.
UIDAI इस हैकाथॉन का आयोजन नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर (NIC) और इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) के सहयोग से कर रहा है. इसका उद्देश्य आधार एनरोलमेंट और अपडेट से जुड़े डेटा के जरिए सामाजिक रुझानों, पैटर्न और संभावित समस्याओं की पहचान करना है.
क्या है UIDAI डेटा हैकाथॉन 2026?
UIDAI डेटा हैकाथॉन 2026 एक समस्या-आधारित प्रतियोगिता है, जिसमें प्रतिभागियों को आधार से जुड़े डेटा का विश्लेषण करना होगा. इसमें वर्क पैटर्न, ट्रेंड्स, अनियमितताओं और प्रेडिक्टिव इंडिकेटर्स को पहचानकर ऐसे इनसाइट्स या सॉल्यूशन फ्रेमवर्क तैयार करने होंगे, जो सिस्टम को बेहतर बनाने और निर्णय प्रक्रिया को मजबूत करने में मदद करें.
कितने और किसे मिलेंगे पुरस्कार?
इस हैकाथॉन में कुल 5 विजेताओं को नकद पुरस्कार और सर्टिफिकेट दिए जाएंगे.
पहला पुरस्कार: 2,00,000 रुपये
दूसरा पुरस्कार: 1,50,000 रुपये
तीसरा पुरस्कार: 75,000 रुपये
चौथा पुरस्कार: 50,000 रुपये
पांचवां पुरस्कार: 25,000 रुपये
कौन ले सकता है हिस्सा?
किसी भी भारतीय विश्वविद्यालय या संस्थान में पढ़ने वाले छात्र
1 जनवरी 2026 तक 18 वर्ष की आयु पूरी होनी चाहिए
एकल प्रतिभागी या अधिकतम 5 सदस्यों की टीम के रूप में भाग ले सकते हैं
UIDAI और NIC में सर्विस डिलीवरी से जुड़े कर्मचारी इस हैकाथॉन में भाग नहीं ले सकते
रजिस्ट्रेशन कब और कैसे होगा?
UIDAI डेटा हैकाथॉन 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन 5 जनवरी 2026 से शुरू होगा. आवेदन के समय प्रतिभागियों को अपना आइडिया सबमिट करना होगा. आइडिया सबमिशन और हैकाथॉन के बीच करीब 15 दिन का समय दिया जाएगा. शॉर्टलिस्ट किए गए प्रतिभागियों को UIDAI अधिकारियों और जूरी पैनल के सामने ऑनलाइन प्रेजेंटेशन देना होगा.
विजेताओं को पुरस्कार दिल्ली या बेंगलुरु में आयोजित अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान दिए जाएंगे.













