UGC News: विश्वविद्यालयों को ‘लर्न वन मोर भारतीय भाषा’ पहल बढ़ाने का आग्रह, भारतीय भाषा समिति ने जारी किए दिशा-निर्देश

UGC News: विश्वविद्यालयों को ‘लर्न वन मोर भारतीय भाषा’ पहल बढ़ाने का आग्रह, भारतीय भाषा समिति ने जारी किए दिशा-निर्देश

04 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Education Desk:  यूजीसी ने देशभर के विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों से ‘लर्न वन मोर भारतीय भाषा’ पहल को बढ़ावा देने की अपील की है, जिसका उद्देश्य छात्रों, शिक्षकों और स्थानीय समुदाय को अपनी मातृभाषा के अलावा किसी अन्य भारतीय भाषा को सीखने के लिए प्रेरित करना है, ताकि देश में भाषाई विविधता और सांस्कृतिक एकता मजबूत हो सके। आयोग ने कहा कि भारतीय भाषाओं में शब्दावली, व्याकरण और ध्वनि प्रणाली में काफी समानताएं होने के कारण इन्हें सीखना कठिन नहीं होगा। इस पहल को प्रभावी बनाने के लिए भारतीय भाषा समिति (Bharatiya Bhasha Samiti – BBS) ने विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिनमें भाषा कोर्स की संरचना, व्यावहारिक भाषा कौशल विकसित करने पर जोर, स्नातक से लेकर शोधार्थियों तक सभी को लक्ष्य शिक्षार्थी में शामिल करना और Recognition of Prior Learning का विकल्प उपलब्ध कराना शामिल है। साथ ही कॉलेजों को अपने स्तर पर टेक्स्ट, वीडियो और ऑडियो सामग्री विकसित करने की अनुमति दी गई है, जबकि प्रशिक्षकों की नियुक्ति विभिन्न भाषाई पृष्ठभूमि से की जा सकेगी और Task-Based Language Teaching तथा CLIL जैसे तरीकों को प्रोत्साहित किया जाएगा। सीखने वालों को भाषा दक्षता हासिल करने पर माइक्रो-क्रेडेंशियल्स Academic Bank of Credits (ABC) में दर्ज किए जाएंगे, जबकि उत्कृष्ट कार्य करने वाले मेंटर्स को ‘HEI Language Mentor’ प्रमाणपत्र मिलेगा। यूजीसी ने कहा कि यह पहल देश के विविध भाषाई समुदायों के बीच आपसी समझ और “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” की भावना को और सशक्त करेगी।