05 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Bollywood Desk: बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर उदित नारायण आज भी अपनी मखमली आवाज से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देते हैं। हाल ही में 70वां जन्मदिन मनाने वाले उदित नारायण पिछले चार दशकों से फिल्म इंडस्ट्री के सबसे पसंद किए जाने वाले प्लेबैक सिंगर्स में गिने जाते हैं। किशोर कुमार, मोहम्मद रफ़ी और एस. पी. बालासुब्रमण्यम जैसे महान गायकों की श्रेणी में उनका नाम लिया जाता है। अपने शानदार करियर में वे 4 नेशनल अवॉर्ड, 5 फिल्मफेयर अवॉर्ड जीत चुके हैं, साथ ही भारत सरकार उन्हें पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित कर चुकी है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, उदित नारायण किसी भी इवेंट में परफॉर्म करने के लिए 22 से 30 लाख रुपये तक चार्ज करते हैं, हालांकि यह राशि वेन्यू और इवेंट की प्रकृति पर निर्भर कर बदल सकती है। वहीं एक गाना रिकॉर्ड करने के लिए भी वे लाखों रुपये की फीस लेते हैं, जिससे वे भारत के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले सिंगर्स में शामिल हैं। बताया जाता है कि उनकी कुल नेटवर्थ लगभग 150 करोड़ रुपये के आसपास है।
उनके सुपरहिट गानों की बात करें तो पापा कहते हैं, परदेसी, ओ रे छोरी, मितवा, आए हो मेरी जिंदगी में, उड़ जा काले कांवां, ढोलना जैसे अनगिनत गीत आज भी लोगों की प्लेलिस्ट में शामिल हैं। उम्र के इस पड़ाव पर भी वे लगातार कॉन्सर्ट्स कर रहे हैं और अपनी आवाज़ का वही पुराना जादू बनाए हुए हैं।













