उधमपुर रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर हुआ “बलिदानी कैप्टन तुषार महाजन स्टेशन”

उधमपुर रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर हुआ "बलिदानी कैप्टन तुषार महाजन स्टेशन"
RECORDER - 1

21 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

 National Desk: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर रेलवे स्टेशन का नाम अब बदलकर बलिदानी कैप्टन तुषार महाजन (MCTM) स्टेशन कर दिया गया है। केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और कहा कि यह कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से इस क्षेत्र को दी जा रही उच्च प्राथमिकता का प्रतीक है।

हालांकि शुरुआत में कम्प्यूटरीकृत टिकटिंग सिस्टम में “उधमपुर” का नाम छूट गया था, लेकिन रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के व्यक्तिगत हस्तक्षेप के बाद इस त्रुटि को ठीक करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जल्द ही टिकटिंग प्रक्रिया में भी नया नाम आधिकारिक रूप से दिखाई देगा।

इसके साथ ही उधमपुर के लोगों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी है। यहां का हवाई अड्डा जल्द ही नागरिक उड़ानों के संचालन के लिए तैयार होगा और इसके लिए सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

यह फैसला न सिर्फ शहीद कैप्टन तुषार महाजन की वीरता को सम्मान देता है, बल्कि उधमपुर के बुनियादी ढांचे और कनेक्टिविटी को भी नई दिशा प्रदान करेगा।